Noida News: यूपी का पहला डाटा सेंटर ग्रेटर नोएडा में हो रहा तैयार, 5 हजार करोड़ की आएगी लागत
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे और यहां वह नॉलेज पार्क-V में डेटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे. डाटा सेंटर में 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता होगी.
Greater Noida Data Center: उत्तर प्रदेश का पहला डाटा सेंटर 5 हजार करोड़ की लागत से ग्रेटर नोएडा में तैयार हो रहा है. यह सेंटर डिजिटल इंडियन, डाटा स्टोरेज और रोजगार के लिहाज से महत्वपूर्ण है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को डाटा सेंटर पार्क का उद्घाटन करेंगे. यूपी का पहला डेटा सेंटर पार्क ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 में बनाया जा रहा है. यह डाटा सेंटर हाई टेक सुविधाओं से लैस होगा, बता दें कि डाटा सेंटर का इस्तेमाल डाटा भंडारण, प्रोसेसिंग और वितरण के लिए होता है.
इस समय देश का अधिकतर डाटा देश के बाहर संरक्षित किया जाता है. इस डाटा सेंटर को बनाने से वित्तीय मजबूती भी मिलेगी और इस बिल्डिंग का नाम "योट्टा 1" रखा गया है. इस एक बिल्डिंग की क्षमता 5 हजार सर्वर रैक की है. सरकार की तय परियोजना के मुताबिक 6 डाटा सेंटर बिल्डिंग बनाई जाएगी.
जिसमें 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता होगी. एक बिल्डिंग की क्षमता 5 हजार रैक सर्वर की है, 3 लाख स्क्वायर मीटर में यह डाटा सेंटर पार्क बन रहा है. कुल डाटा सेंटर पार्क में 6 बिल्डिंग बनकर तैयार होगी और हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. डाटा सेंटर पार्क की तैयारियां जोरों शोरों से शुरु हो गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)