UP Flood: यूपी के दस जिलों में बाढ़ से हाहाकार, 396 गांव हुए पानी-पानी, 38,378 लोग प्रभावित, 7 की मौत
UP Flood: प्रदेश के 10 जिलों अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के कुल 396 गांवों के 38,378 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
UP Flood: उत्तर प्रदेश (Uttara Pradesh) में दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon) की अति सक्रियता के कारण पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान हुई व्यापक वर्षा के चलते प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और राज्य के 10 जिलों के 396 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षाजनित हादसों में सात लोगों की मौत हुई है.
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के कुल 396 गांवों के 38,378 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों के 7,913 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में सात लोगों की मौत हुई है. इनमें गाजीपुर और कानपुर देहात में दो-दो और जालौन, फर्रुखाबाद और इटावा में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है.
गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर
रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी, कचला ब्रिज (बदायूं) में और यमुना नदी प्रयाग घाट (मथुरा) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा गंगा नदी का जलस्तर नरौरा (बुलंदशहर) और फर्रुखाबाद में लाल निशान के नजदीक पहुंच गया है. रामगंगा मुरादाबाद में और शारदा नदी पलिया कलां (लखीमपुर खीरी) में खतरे के निशान के नजदीक बह रही है.
अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
पिछले करीब एक पखवाड़े से पूरे प्रदेश में सक्रिय रहा दक्षिण पश्चिमी मानसून अब मुख्य रूप से पश्चिमी हिस्सों में प्रभावी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में एक-दो स्थानों तथा पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हुई. इस दौरान नवाबगंज, बाराबंकी में सबसे ज्यादा सात सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा राठ (हमीरपुर) और सहारनपुर में पांच-पांच सेंटीमीटर, कुलपहाड़ (महोबा) बागपत, औरैया तथा बाराबंकी में चार-चार सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-