UP Flood: पूर्वी यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी, जानें- पूरा कार्यक्रम
UP Flood: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बाढ़ का पानी घुसने से वहां जाने पर प्रतिबंंध लगाया गया है. बाढ़ का सीधा असर नदियों के किनारे बसे शहरों को हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
UP Flood: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश (East UP) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वे खुद यूपी के तीन जिलों गाजीपुर (Ghazipur), चंदौली (Chandauli) और वाराणसी (Varanasi) का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जहां प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भी वितरित करेंगे. यूपी में गंगा (Ganga), यमुना (Yamuna), बेतवा (Betwa) और चंबल नदियों (Chambal River) के उफनाने से कई जिलों में बाढ़ आ गई है।. कई शहर डूब गए हैं. प्रयागराज (Prayagraj) और वाराणसी में गंगा खतरे में निशान से ऊपर बह रही है.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बाढ़ का पानी घुसने से वहां जाने पर प्रतिबंंध लगाया गया है. बाढ़ का सीधा असर नदियों के किनारे बसे शहरों को हुआ है. स्थानीय निवासियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम योगी दोपहर 1 बजे लखनऊ से गाजीपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकलेंगे।. दोपहर 2 बजे अष्ट शहीद इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर पहुंचेंगे. जहां से 2.10 से 2.55 तक बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बैठक करने के बाद मीडिया से मुखातिब होंगे.
ये भी पढ़ें- Income Tax Raid: यूपी में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर आयकर विभाग ने मारा छापा
3.25 से 4.10 तक बाटेंगे बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री
इसके बाद सीएम योगी दोपहर 3.05 बजे वापस मुहम्मदाबाद से चंदौली के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए रवाना होंगे. 3.20 पर वे बलुआ, चंदौली पहुंचेंगे, जहां 3.25 से 4.10 तक बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटने और जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत करेंगे. शाम 4.15 बजे वापस बलुआ, चंदौली से वाराणसी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल जाएंगे.
मोटरबोट से दौरा करेंगे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
सीएम योगी शाम 4.30 बजे बीएचयू के हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम 4.55 अस्सी घाट पहुंचकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का मोटरबोट से दौरा करेंगे. अस्सी घाट का दौरा करने के बाद शाम 5.35 से 6 बजे तक बाढ़ राहत केंद्र गोयनका महाविद्यालय भदैनी का दौरा करेंगे, जिसके बाद शाम 7 बजे से 8 तक सर्किट हाउस में बाढ़ से जुड़ी राहत कार्य समीक्षा बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- Aligarh News: काम न होने पर भड़का दबंग दलाल, केबिन में घुसकर ARTO से की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार