(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Flood News: नेपाल के पानी ने यूपी में मचाया हाहाकार, कई स्कूलों में भरा, बच्चों की पढ़ाई पर संकट
UP News: यूपी में नेपाल के पानी से हाहाकार मचा हुआ है.सरयू नदी के जलस्तर के बढ़ने से दर्जनों गांव बाढ़ के चलते डूब गए है. वहीं स्कूलों में पानी के भरने से बच्चों की पढ़ाई पर भी संकट आ गया है.
UP Flood News: नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते तलहटी में बसे दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूबने लगे हैं. पड़ोसी देश के गिरजा व शारदा बैराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके चलते सरयू नदी का जल स्तर बढ़कर 106.216 मीटर पर पहुंच गया. जो खतरे के निशान से लगभग 60 सेंटीमीटर ऊपर है. नदी लगातार 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. वहीं नेपाल द्वारा अभी और भी पानी छोड़े जाने की संभावना है. जिसके चलते सैकड़ों गांवों के बाढ़ की जद में आने की संभावना है.
रामनगर तहसील के प्राथमिक विद्यालय तपेसिपाह और सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेलवारी बाढ़ के पानी से डूब गये हैं. जिससे बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो गई है. तहसील प्रशासन लगातार तटबंधों का निरीक्षण कर नदी के जल स्तर पर निगरानी बनाए हुए हैं. वहीं बाढ़ का पानी घुसने के बाद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.
कई गांव में कटान का खतरा बढ़ा
सरयू नदी में आई बाढ़ से तराई में बसे रामनगर तहसील क्षेत्र के सिसौंडा, दुर्गापुर और मल्लाहनपुरवा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है. विकासखण्ड सूरतगंज के हेतमापुर, सुंदरनगर, ललपुरवा, कोडरी व बाबा पुरवा गांव पानी से घिर गए हैं. सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यदि इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही बाकी के गांवो में पानी पहुंच जाएगा. वहीं पानी बढ़ने से कोरिनपुरवा, तपेसिपाह, जैनपुरवा में कटान का भी खतरा बढ़ गया है.
बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल के बैराजों से पानी छोड़ा गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. लोगों को लगातार सतर्क रहने की अपील की जारी रही है. लोगों के लिये राहत शिविर का काम भी लगभग पूरा हो गया है. ग्रामीणों को किसी तरह की समस्या न हो, प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है. बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: महोबा में भीषण सड़क हादसा, बाइकों में टक्कर के बाद लगी आग, मामा-भांजे समेत 4 की मौत