Gonda Flood Update: यूपी में मानसून का प्रकोप जारी है. भारी बारिश की वजह से नदियों को जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रेस्क्यू टीम लगातार राहत और बचाव अभियान चला रही है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. इस आपदा के बीच गोंडा के लिए अच्छी खबर हैं.
भारी बारिश के कारण गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, लेकिन अब नदी का जलस्तर धीरे कम हो रहा है. तरबगंज और कर्नलगंज तहसील के लगभग 15 गांव की लगभग एक हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है. लोगों के आने-जाने के लिए 55 नाव की व्यवस्था कर दी गई है और जो बाढ़ से प्रभावित है उनका राशन किट वितरित किया गया है.
बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
गोंडा जिला प्रशासन लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों के संपर्क में है और उनका हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हैं, जो आंशिक रूप से कुछ घर बाढ़ से प्रभावित हैं उनके संपर्क में लगातार जिला प्रशासन है.
राहत बचाव अभियान जारी
मुनादी करवाकर उनको उचित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है और जो बाढ़ से प्रभावित हैं उनको राशन किट दिया गया है और लोगों के आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था करवाई गई है. बता दें कि गोंडा में तीन बैराजों से घाघरा नदी में लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे जनपद में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था. घाघरा नदी एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. कयास लगाया जा रहा था कि ये जलस्तर अभी और बढ़ सकता है, लेकिन अब नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. बारिश के बाद बढ़ भी सकता है.
ये भी पढ़ें: 'रामनगरी में जमीनों की...', अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को इस मुद्दे पर लपेटा