UP Floods: 4 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, खतरे के निशान से सिर्फ 5 CM दूर
River Water Level: केंद्रीय जल आयोग की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 घंटे से वाराणसी में गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.
UP Flood News: बढ़ते घटते जलस्तर के बीच एक बार फिर काशी वालों को परेशान करने वाली खबर सामने आई है. वाराणसी में बीते 18 घंटे से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वर्तमान समय में तीन से चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. इसी बीच गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से महज 5 मीटर नीचे बह रहा है. हालांकि स्थिति को लेकर एनडीआरएफ और वाराणसी जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. लेकिन अगर इसी तरह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रहा तो निश्चित ही तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
4 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा
केंद्रीय जल आयोग की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 घंटे से वाराणसी में गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. मौजूदा समय में गंगा का जलस्तर 67.82 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. ( खतरे के निशान से 4 - 5 मीटर नीचे ). बढ़ते - घटते गंगा के जलस्तर के बीच घाटों का संपर्क टूटा हुआ है. अभी भी विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को छत पर संपन्न कराया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के जनपद में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. वैसे केंद्रीय जल आयोग की माने तो आने वाले समय में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रहेगी और अगर इसी तरह जलस्तर बढ़ता रहा तो निश्चित ही तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
बढ़ते घटते जलस्तर के बीच जनपद में बारिश भी प्रभावी
गंगा के जलस्तर में बढाव देखा जा रहा है. वहीं बीते महीने में भी गंगा के जलस्तर में पहले बढ़ोतरी उसके बाद कमी देखने को मिली. ऐसे में लोगों द्वारा इस बात का कयास लगाया जा रहा था की स्थिति जल्द ही सामान्य हो सकती है. लेकिन एक बार फिर से बढ़ते गंगा के जलस्तर ने लोगों की धड़कनों को बढ़ा दिया है. इसी बीच बीते दो-तीन दिनों से काशी में बारिश की वजह से भी जगह-जगह जल जमाव स्थिति देखी गई. हालांकि काशी में बारिश अब थम चुकी है, मौसम साफ है. लेकिन तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की निगाहें गंगा के बढ़ते जल स्तर पर टिकी हुई है. उनका मानना है कि अगर इसी तरह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो 24 - 48 घंटे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है.