Unnao Crime:  उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां धर्म परिवर्तन के इरादे से पांच वर्षीय बालक का जबरन खतना कर दिया गया. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गंगाघाट थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि मौलाना मोहम्मद असलम ने शुक्रवार शाम बच्चे का जबरन खतना करा दिया.


पांडे ने कहा कि जब बच्चा घर लौटा और इसकी जानकारी परिजनों को दी तो वे आग बबूला हो गए, इसके बाद बच्चे के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


पांडे ने कहा कि उन्होंने यूपी के धर्मांतरण निषेध अध्यादेश, स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाने के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.


धर्मानंतरण करते हुए किया बच्चे का खतना


अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि मोहल्ला चंपापुरवा में रहने वाले पांच वर्षीय बच्चे को मोहल्ले में रहने वाला असलम पुत्र मोहिद्दीन शुक्रवार को छल कपट से अपने साथ एक स्थान पर ले गया और वहां उसने बच्चे का धर्मांतरण करते हुए खतना कर दिया.


बच्चा जब घर पहुंचा तो उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जब इसकी जानकारी किसी तरह जिला मंत्री विहिप मनोज सेंगर को हुई तो उन्होंने असलम के खिलाफ थाने में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि बच्चे का पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जबकि उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है.


बच्चे की मां की हो चुकी है मौत


जानकारी के मुताबिक बच्चा अपने दादा-दादी के पास रह रहा है और मोहल्ले में ही एक मदरसे में पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 417, 326 सहित अध्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस मामले में उसकी दादी भी शामिल थी जो उसे जबरन मदरसे में पढ़ने भेजती थी, उसका खतना करवाने में उसकी संलिप्तता की भी आशंका है जिसकी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Kanpur News: चकमा दे गई दुल्हन, रात को रुकी... सुबह होने से पहले नकदी, जेवर समेत हुई फरार, दूल्हे के उड़े होश