Bijnor News: यूपी वन विभाग ने अलग-अलग जगहों से पकड़े दो तेंदुए, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में यूपी वन विभाग की टीम ने सोमवार को दो अलग-अलग जगह से दो तेंदुओं का रेस्क्यू किया है. इन तेंदुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है.

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में यूपी वन विभाग की टीम ने सोमवार को दो अलग-अलग जगह से दो तेंदुओं का रेस्क्यू किया है. इसके बारे में बिजनौर डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ), अनिल कुमार ने बताया कि एक तेंदुआ जंगल से निकलकर रविवार की रात शिकार की तलाश में धामपुर के गांव मोहड़ा में पहुंच गया था. इसे देखकर गांव के लोग शोर मचाने लगे और दहशत में गांव में अफरातफरी मच गई.
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम धामपुर के मोहड़ा गांव में पहुंची और तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहले तेंदुआ को बेहोश किया गया और फिर उसे रेस्क्यू कर लिया गया. दूसरा तेंदुआ थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव महसनपुर में सोमवार सुबह को किसान साहब सिंह के खेत में लगाए पिंजरे में फंस गया. इसके बारे में वरिष्ठ वन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ वयस्क नर है. इस तेंदुए की उम्र करीब आठ साल है. जानकारी के अनुसार दोनों तेंदुओं का चिकित्सक परिक्षण किया जाएगा, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं तेंदुए
इस दौरान वन अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अब तक तीसरे तेंदुए को पकड़ा गया है, जिसमें से दो तेंदुए शेरकोट और एक तेंदुआ रेहड़ इलाके से रेस्क्यू किया गया. आपको बता दें कि पिछले सात महीनों में तेंदुओं के हमलों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. इन घटनाओं के चलते वन विभाग ने आम लोगों पर हमला करने वाले तेंदुओं को मारने के आदेश जारी किया था. आदमखोर हो चुके तेंदुओं के आंतक के चलते इनके खोज अभियान के लिए लखनऊ और अन्य जिलों के वन अधिकारी बिजनौर में डेरा डाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

