गोरखपुर: यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर जल्‍द ही यूपी का पहला वेटलैंड बनने जा रहा है. इसके साथ ही चिडि़याघर और रामगढ़ताल की वजह से गोरखपुर का नाम जल्‍द ही अंतरराष्‍ट्रीय नक्‍शे में पर्यटन की द‍ृष्टि से अंकित होगा. उन्‍होंने कहा कि यहां पर विनोद वन और बुढि़या माई के स्‍थान के साथ विभिन्‍न तरह के विकास के कार्य हो रहे हैं. ऐसे में जो भी पर्यटक गोरखपुर एक बार आएगा. वो दोबारा गोरखपुर जरूर आना चाहेगा. ऐसा प्राक‍ृतिक नजारा जहां रामगढ़ताल और चिडि़याघर आसपास है. ऐसा नजारा देश के चुनिंदा शहरों में ही देखने को मिल सकता है.


बदल जाएगा गोरखपुर


यूपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान शनिवार को गोरखपुर में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि सम्मिलित होने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि हम सब के लिए खुशी का मौका है कि रोटरी क्लब के संयुक्त अभियान का कार्यक्रम चला. मेरा गोरखपुर ग्रीन गोरखपुर, गो ग्रीन- ग्रो ग्रीन खासकर गोरखपुर के समाज सेवी संस्थाओं के जुड़ने के नाते अभियान को जो धार मिली है. जो पंख लगे हैं. इसके लिए सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं.


कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पांच जुलाई को पच्चीस करोड़ पौधारोपण कर इतिहास रचा. 28 जुलाई को गिनीज बुक में नाम दर्ज किया. दो सौ से ज्यादा प्रजाति के पौधे प्रदेश के आठ जनपदों में एक घंटे में लगा कर जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर पूरे देश में उत्तर प्रदेश एक अलग मुकाम हासिल कर रहा है.


गोरखपुर पर्यटन हब बनने की ओर


खासकर रामगढ़ताल परियोजना और कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश का सबसे बढ़िया चिड़ियाघर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हाथों होने जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि इसके कारण उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर का चिडि़याघर और रामगढ़ताल झील जैसी जगह देश में कम जगहों पर मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल नहीं, बल्कि प्रदेश में गोरखपुर पर्यटन का हब बनने जा रहा है. अंतरराष्‍ट्रीय नक्‍शे में गोरखपुर का नाम पर्यटन की दृष्टि से अंकित होने जा रहा है.


तारीफ करते रहे वन मंत्री


वन मंत्री ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश और पूर्वांचल का जो चतुर्दिक विकास हो रहा है. गोरखपुर के विकास के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. गोरखपुर में विनोद वन और बुढि़या माई का स्‍थान का विकास हो रहा है. नए साल में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. आने वाले दिनों गोरखपुर को ईको टूरिज्‍म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने जा रहे है. उन्‍होंने कहा कि वन विभाग तेजी से काम कर रहा है. दुधवा नेशनल पार्क के बारे में लोग तारीफ करते हैं. चूका जाने पर लोग कहते हैं कि पोर्ट ब्‍लेयर में ऐसा लगता है, हम घूम रहे हैं. गोरखपुर जो एक बार आएगा वो बार-बार आना चाहेगा.


दारा सिंह चौहान ने कहा कि गोरखपुर यूपी का पहला वेटलैंड है, जो नोटीफाई होने जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर का जू बनने के बाद जो अद्भुत चिडि़याघर होगा. उन्‍होंने कहा कि पिछले दिनों वे आए थे. जो सीजेए की टीम फाइनल टच देने के लिए आई थी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से बात करने के बाद भी इसके उद्घाटन के बाद यहां की स्थिति बदल जाएगी. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की वै‍ज्ञानिक सोच के कारण इसे हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण की जगह सीधे वृक्ष को यहां पर लगाया जा रहा है. आमतौर पर ऐसा विदेशों में सुनने में आता है.


ये भी पढ़ें.


गोरखपुर: आपदा को अवसर में बदला, गंगाराम के हुनर ने साइकिल पर बना दी आटा चक्की, लोग दे रहे हैं ऑर्डर