Sharad Yadav Death: अखिलेश यादव ने दिल्ली पहुंचकर शरद यादव को दी श्रद्धांजलि, कहा- संघर्ष कर राजनीति में अपना स्थान बनाया
Sharad Yadav: वरिष्ठ नेता शरद यादव के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर डूब गई है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-एक कर दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंच रहे हैं.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने वरिष्ठ राजनीतिज्ञ शरद यादव (Sharad Yadav) के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने कहा कि शरद यादव को मैंने नेताजी के साथ काम करते देखा है. उन्होंने संघर्ष के साथ राजनीति में अपना स्थान बनाया था. शरद यादव का गुरुवार देर रात निधन हो गया. वह बिहार के मधेपुरा से चार बार, मध्य प्रदेश के जबलपुर से दो बार और यूपी के बदायूं से दो बार सांसद थे.
अखिलेश यादव ने कहा, 'शरद यादव उस पीढ़ी के नेता थे जो स्पष्ट बोलते थे, उन्होंने संघर्ष कर के राजनीति में अपने लिए स्थान बनाया. मैंने उन्हें नेताजी के साथ काम करते देखा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.' सपा प्रमुख ने श्रद्धांजलि अर्पित करने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, 'महान समाजवादी नेता स्वर्गीय शरद यादव जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन, भावभीनी श्रृद्धांजलि!'
शरद यादव का 14 जनवरी को किया जाएगा अंतिम संस्कार
कोरोना काल के बाद से ही शरद यादव की तबीयत बिगड़ने लगी थी और गुरुवार रात उनका निधन हो गया. उनकी बेटी शुभाषिनी यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. उनके भतीजे शैलेश ने बताया कि 14 जनवरी को पैतृक गांव आंखमऊ में शरद यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की तमात बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं, बिहार सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें -