Akhilesh Yadav on BJP: सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर सियासी तीर छोड़े. अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार में छात्रों को लैपटॉप नहीं मिले, क्योंकि सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता. अखिलेश ने आगे कहा कि योगी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विकास नहीं किया. इन्हें विकास पसंद नहीं है.
बता दें कि रविवार को सपा की सहयोगी पार्टी महान दल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन सपा कार्यालय में हुआ. सम्मेलन में अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में आगामी चुनाव में सपा और महान दल की सरकार बनेगी.
इस दौरान अखिलेश ने कहा, "ये जमीन छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं. बाजार, सब्जी सब अपने हाथ मे लेना चाहते हैं. अब कश्मीर के सेब पर अडानी का स्टीकर दिखता है. सपा सरकार में हमने अमूल का प्लांट लगाया कि यहां का दूध खरीदा जाएगा, लेकिन सरकार बदली तो यूपी की गाय के दूध की जगह गुजरात से मंगा रहे हैं. कोरोना काल मे जलती लाशें मीडिया ने दिखाई तो इन्होंने टीन शेड से ढकवाया गया. मां गंगा ने लाशें वापस कर दी जो सबने देखी. इन सबकी मौत की जिम्मेदार बीजेपी सरकार है. सपा की सरकार बनी तो इन सब मौतों की जांच होगी."
"डीएम-एसपी ने लड़ा पंचायत चुनाव"
अखिलेश ने पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर भी योगी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीडीसी तक को नोट दिए गए. जो नोट से नहीं माना उसे डंडों से पिटवाया गया. पंचायत चुनाव बीजेपी ने नहीं, बल्कि डीएम और एसपी ने लड़ा, चुनाव में बहनों के कपड़े तक फड़वा दिए गए. द्रौपदी, मां सीता का अपमान जिसने किया उनका हश्र सब जानते हैं. वहीं अंजाम इनका भी होगा.
ये भी पढ़ें: