UP News: बस्ती जिले के सक्सेरिया स्कूल में आयोजित ब्लड कैंप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और डुमरियागंज के बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के महागठबंधन इंडिया पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि देश चलाने का मौका उसी को मिलता है जिसके पास जनादेश होता है और पिछले 2 लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को भरपूर जनादेश दिया है. ऐसे में विपक्ष हर मुद्दे पर फेल है इसलिए व संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर संसद में विपक्ष बाधा उत्पन्न कर रहा है इसलिए कहा जा सकता है कि मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है. अगर रही बात गठबंधन की तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस की धुर विरोधी रही है और आज दोनों साथ खड़े हैं. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन इसे इंडिया नाम दिया गया है यह महज एक स्वार्थों का गठबंधन है ना कि सिद्धांतों का साथ है. बीजेपी सांसद ने कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष से कई बार कहा कि हम चर्चा करने को तैयार हैं बावजूद इसके सदन नहीं चलने दिया गया और अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ गए.
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
बीजेपी सांसद ने कहा कि आज विपक्ष के सांसद मणिपुर की घटना की जांच करने जा रहे हैं तो भी कहना चाहेंगे कि महागठबंधन के सांसद इस मुद्दे पर सेवा अपनी राजनीति चमका रहे हैं. जिन्हें जनता नकार चुकी है उस जनता के बीच अपनी छवि सुधारना चाहते हैं. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. विपक्ष के महागठबंधन इंडिया नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर जगदंबिका पाल ने दो टूक जवाब दिया कि आज भारत की पूरे विश्व में विश्व गुरु की जो पहचान बनी है वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से बनी है.
अखिलेश यादव ट्विटर वाले नेता
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कटाक्ष करते हुए बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने बसपा और कांग्रेस से गठबंधन करके देख लिया है बावजूद इसके जनता ने उन्हें नकार दिया ऐसे में वह सिर्फ ट्विटर वाले नेता बन कर रह गए.
UP News: सीएम योगी बोले-'बारिश को लेकर परेशान न हों किसान, सरकार हर कदम पर साथ'