UP Politics: बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 20 जनवरी को गाजीपुर (Ghazipur) से यूपी में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) का बिगुल फूंकने के लिए आ रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने एबीपी गंगा से खास बात की. दिनेश शर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा आज बंगाल दौरे पर गए हैं. यूपी में भी आते रहते हैं. यूपी तो महत्वपूर्ण है ही. ये मिनी भारत है इसके साथ इस प्रदेश का प्रतिनिधित्व खुद प्रधानमंत्री कर रहे हैं. पीएम मोदी (Narendra Modi) यहां से सांसद हैं. ऐसे में यूपी की विशेष चिंता तो स्वभाविक है. 


दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज डिवेलप हो रहा है. 1 ट्रिलियन डॉलर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, वह पूरे देश के लिए उदाहरण है. राजनीतिक इक्वेशन की बात है, बीजेपी कभी जाति, संप्रदाय की राजनीति नहीं करती है. उत्तर प्रदेश का भविष्य उज्जवल है. आप देख सकते हो रामपुर हम हारे थे आजमगढ़ हम हारे थे लेकिन उपचुनाव में दोनों हम जीत गए.


यूपी एतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का दावा


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अब गुजरात के बाद 86% सीटें बीजेपी ने विधानसभा में जीती और हम गुजरात का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश में तोड़ेंगे. यूपी में हमारा लक्ष्य सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनने का नहीं बल्कि सबसे ज्यादा सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाने का है. दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सही कहा कि अब तो 398 दिन ही बचे मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए और भारत के स्वर्णिम इतिहास के संरचना के लिए. लोगों को अब यूपी के बजाए अपना रास्ता तो कहीं न कहीं तलाशना होगा. अब तो सरकार ने क्रूज भी बनवा दिया है. 


क्रूज लंबे लंबे टूर पर ले कर जा रही है. राजनीतिक रूप से बेरोजगार हुए लोगों को राजनीतिक पर्यटन तेलंगाना या इधर उधर जाने की बजाय उनको अब यह मान लेना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी हैं मोदी जी हैं.


लंका जलाने वाले बयान पर पलटवार 


शिवपाल यादव के लंका जलाने वाले बयान पर दिनेश शर्मा ने कहा कि हम लंका दहन करके कोई निकला हो तो उस पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन लंका दहन तो आसुरी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने वाले होते हैं उनकी लंका होती है और योगी जी लंका ढहा रहे हैं, बुलडोजर चला रहे हैं, अपराधियों, आसुरी प्रवृत्ति की मानसिकता वाले लोगों पर, वो सहयोग करना चाहते हैं तो आएं. 

बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी के पास कैडर बेस कार्यकर्ता है. बीजेपी में जातिवाद, परिवारवाद नहीं है, कुनबा नहीं है, बीजेपी का कुनबा उसकी जनता है उसके कार्यकर्ता है. विपक्ष का काम निशाना साधना है सरकार की गतिविधियां आपने देखी समय का इंतजार करिए सरकार निष्पक्ष है. उन्होंने कहा कि सरकार के खेल प्रोत्साहन नीति के कारण ही आज गोल्ड मेडल आ रहे हैं, देश में प्रदेश में हो या ओलंपिक में सरकार खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील है. सरकार सक्रिय है अभी प्रतीक्षा करिए. 


ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: नरेश टिकैत ने दी आत्महत्या की चेतावनी, कहा- '10 फरवरी तक गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो...'