Baghpat News: उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. बृजलाल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी संसद मे संविधान की किताब ले कर शपथ ले रहें हैं जबकि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करते हुए ना सिर्फ संविधान देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारी छीन लिए थे बल्कि संविधान की प्रस्तावना को भी बदल दिया था. बृजलाल शनिवार (29 जून 2024) को बागपत दौरे पर पहुंचे थे.


बृजलाल ने आगे कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि आप कुछ भी करें लेकिन आप संविधान के मूल ढांचे और मौलिक अधिकारों से छेड़छाड़ नहीं कर सकते, लेकिन इंदिरा गांधी ने आपात काल लगा कर देश के नागरिकों से मौलिक अधिकारी भी छीन लिए थे और संविधान की प्रस्तावना भी बदल दी. आज भी कांग्रेस तुष्टिकरण की ही राजनीति कर रही हैं. भाजपा संविधान की रक्षा भी कर रही और और संस्कृति की भी रक्षा कर रही है. सांस्कृतिक विरासत को पुन: स्थापित किया जा रहा है.


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
बागपत दौरे के दौरान बृजलाल ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए. बृजलाल यादव ने जनपद में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर उन्हें याद किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, 'प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, जनसंघ के संस्थापक व पथ प्रदर्शक परम श्रद्धेय डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर आज जनपद बागपत,भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में जिला पदाधिकारियों के साथ उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया" इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.


ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में ओपी राजभर के करीबी का बड़ा खुलासा, विधायक बेदी राम को लेकर किया बड़ा दावा