OP Rajbhar-Uddhav Thackeray Meet: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की. यह मुलाकात शिवसेना प्रमुख के ब्रांद्रा स्थित मातोश्री बंगले पर हुई है. राजभर ने इस मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
राजभर ने फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया, 'मातोश्री बांद्रा मुंबई में शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व सीएम श्री उद्धव ठाकरे जी से शिष्टाचार मुलाक़ात.' इस तस्वीर में उद्धव और राजभर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. मुलाकात के दौरान शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी उनके साथ मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि दोनों ही एक समय में दोनों ही बीजेपी के सहयोगी हुआ करते थे लेकिन अब दोनों की राहें बीजेपी से जुदा हैं. उद्धव ठाकरे जहां बीजेपी पर हमलावर रहते हैं वहीं सुभासपा प्रमुख बीजेपी के प्रति कभी गरम तो कभी नरम रुख अख्तियार कर लेते हैं.
बीएमसी चुनाव में साथ आ सकते हैं राजभर-उद्धव
बताया जा रहा कि सत्ता से दूर शिवसेना अब बीएमसी की चुनावों की ओर देख रही है और इस चुनाव सुभासपा और शिवसेना साथ काम कर सकती है. राजभर ने इससे पहले संजय राउत से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात को लेकर ओपी राजभर ने लिखा था, 'मुंबई में सामना के ऑफिस में राज्यसभा सांद संजय राउत जी से मुलाकात करना उनका कुशलक्षेम जाना और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.' बता दें कि मुंबई में उत्तर भारत से आकर बसे लोगों में राजभर समाज की बड़ी तादाद है. इसलिए माना जा रहा है कि ओपी राजभर ऐसे लोगों को एकजुट करके उद्धव ठाकरे गुट को फायदा पहुंचा सकते हैं. हालांकि अभी तक बीएमसी चुनाव को लेकर तारीख की कोई घोषणा की गई है और ऐसे में उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए सीएम एकनाथ शिंदे को चुनाव घोषणा करने की चुनौती दी है.
ये भी पढ़ें -
Air Asia Flight: एयर एशिया की फ्लाइट से टकराया पक्षी, लखनऊ एयरपोर्ट पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग