UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पूर्व मंत्री को यूपी का माफिया घोषित कर दिया गया है. जेल में बंद याकूब कुरैशी पर पुलिस एक-एक कर शिकंजा कसती जा रही है. अब जल्द ही याकूब कुरैशी की अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति भी पुलिस जब्त कर लेगी. याकूब कुरैशी की पहचान अब तक बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री के रूप में होती थी. लेकिन, अब वे यूपी के माफिया के नाम से भी जाने जाएंगे. डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह ने याकूब कुरैशी को यूपी का माफिया घोषित कर दिया है. इसी के साथ ही शारिक नाम के अपराधी को भी यूपी माफिया घोषित किया गया है. फिलहाल याकूब कुरैशी मेरठ जेल में बंद हैं. पुलिस के अनुसार, उनकी गैंग में याकूब कुरैशी, पत्नी शमजिदा, दोनों बेटों इमरान और फिरोज, कर्मचारी मोहित त्यागी, मुजीब और फैजाब को रखा गया है.


अब कुरैशी की संपत्ति जब्त करने की चल रही तैयारी
दरअसल, याकूब कुरैशी पर 16 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शारिक पर 12 मुकद्दमे. पुलिस ने जब याकूब कुरैशी की कुंडली खंगाली तो उसकी फेहरिस्त बढ़ते बढ़ते 16 पहुँच गई. पुलिस रिकॉर्ड में सामने आया कि याकूब कुरैशी पर मेरठ, मुरादाबाद और बागपत में हत्या, जान से मारने की धमकी, धोखाधड़ी और सरकारी काम मे बाधा डालने व गैंगस्टर के 16 मुकद्दमे दर्ज हैं. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने याकूब कुरैशी को प्रदेश का माफिया घोषित करने की संस्तुति कर फाइल डीजीपी को भेजी थी. शुक्रवार को उस पर मुहर लग गई. अब पुलिस याकूब कुरैशी की 26 संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है, जिनकी कीमत करोड़ो में है.


घोषित किया गया आपराधिक मीट माफिया
याकूब कुरैशी को आपराधिक मीट माफिया घोषित किया गया है. मेरठ में हापुड़ रोड पर अवैध रूप से मीट प्लांट मामले में याकूब कुरैशी और उनके बेटों को आरोपी बनाया गया था. दोनों फिलहाल जेल में हैं. पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को माफिया घोषित करने के बाद अब उनके खिलाफ दर्ज मामलों की पूरी निगरानी मेरठ के साथ लखनऊ से भी की जाएगी. जेल जाने के बाद याकूब कुरैशी पर पुलिस का ये सबसे बड़ा एक्शन है. दूसरा एक्शन भी जल्द ही होगा. इसमें 26 ऐसी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा, जो अवैध कमाई से खरीदी गई हैं. उनकी कीमत करोड़ो में है. जेल जाने के बाद याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ रहीं हैं.


याकूब कुरैशी पर दर्ज हैं 15 से ज्यादा मुकदमे
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि याकूब कुरैशी और शारिक को प्रदेश स्तर का माफिया घोषित किया गया है. इन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए यह सब किया गया है. याकूब कुरैशी पर 15 से ज्यादा मुकदमें हैं. अब गैंगस्टर भी लगा है. उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.


UP Politics: शिवपाल यादव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का सबसे बड़ा दावा, अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप