यूपी में सांप के काटने पर होती है मौत तो मिलता है 4 लाख का मुआवजा, जानें इसकी प्रक्रिया
Snakebite Compensation Plane: बारिश के दिनों में सांप काटने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के खेत में दिन रात काम करने वाले किसान जहरीले सांपों का शिकार बन जाते हैं.
Varanasi Latest News: बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर सर्पदंश जैसी घटनाएं काफी बढ़ जाती है. इस दौरान समय पर टीका न मिलने की वजह से कई ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी मृत्यु हो जाती है. इन घटनाओं की संवेदनशीलता को समझते हुए सरकार की तरफ से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है और इसी के तहत अगर जिस भी व्यक्ति की मृत्यु सर्पदंश से होती है. उसके परिवार को सरकार की तरफ से चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा.
अक्सर बारिश के दिनों में सांप काटने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के खेत खलिहानों में दिन रात काम करने वाले किसान जहरीले सांपों का शिकार बन जाते हैं. इस दौरान अगर चपेट में आए व्यक्ति को सही समय पर टीका उपलब्ध हो जाता है तो उसकी जान बच जाती है, नहीं तो उसकी मृत्यु भी हो जाती है.
पोस्टमार्टम कराने पर मिलेगा चार लाख का मुआवजा
अगर इस स्थिति में परिवार की तरफ से मौत की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया जाता है तो सर्पदंश से ही मृत्यु की पुष्टि होने पर परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सबसे पहले लेखपाल कानूनगों तहसीलदार को सौंपी जाएगी. जिसके बाद जनपद के जिलाधिकारी तक इस रिपोर्ट को पहुंचाया जाएगा और जिलाधिकारी की तरफ से परिवार से संपर्क करके आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर प्रदान किया जाएगा.
एंटी स्नेक वैक्सीन से बचेगी जान
सर्पदंश के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है कि कम समय में व्यक्ति को निकटतम चिकित्सा केंद्र पर पहुंचाया जाए, जहां पर एंटी स्नेक वेनम टीका उपलब्ध हो. हालांकि इस दौरान कई ऐसे परिवार भी हैं जो जागरूकता न होने की वजह से झाड़ फूंक करने लगते हैं, जिनेकी वजह से कई बार व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है. इसलिए बारिश के दौरान बेहद चौकन्ना रहने के साथ-साथ सर्पदंश जैसे स्थिति में निकटतम चिकित्सा केंद्र पर जाकर चिकित्सा उपचार विधि ही अपनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, योगी की मंत्री ने दिया ये बयान