Auraiya News: अगर आपने भी थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई है तो अब आपको बहुत सावधान रहने की ऐसी की जरूरत है. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के औरैया से ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकार हर कोई हैरान है. ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है,ठग ऑनलाइन आपकी FIR को निकालकर सम्बन्धित थाने का पुलिसकर्मी बनकर मामला को निपटाने के लिए फोन पर रुपये मांग सकते है.
दरअसल औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के कौशल्या वाटिका में बीती 3 जून 2024 को चल रही भागवत कथा के दौरान कई महिलाओं के जेवरात व पर्स चोरी हुए थे. मामले की जानकारी पुलिस को होते ही पुलिस ने कई आरोपित महिलाओं को जेल भी भेजा था. पुलिस ने जिनके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद किए थे. पुलिस ने जिनकी थाने के मालखाने में जमा कर दिए थे. उन्हीं जेवरों को छुड़ाने के लिए टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वाले नाहर सिंह ने ऑनलाइन एफआईआर कॉपी निकाल कर पीड़िता से जमा जेवरों के दिलाने के नाम पर रुपये मांगे, जिसमें पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
माल खाने से समान निकलवाने के एवज मांगी रकम
मामले में चोरी हुए जेवरातों को पुलिस ने आरोपी महिलाओं से बरामद कर थाना के मालखाने में जमा कर दिया था. जिसके बाद चोरी पीड़िता के पास एक नम्बर से फोन गया, जिसमें उसने अपना परिचय थाना अयाना में तैनात विकास सिपाही के रूप में दिया और माल खाने में जमा जेवरातों को बिना कोर्ट की परमिशन के निकालने के ऑनलाइन 20 हजार रुपये मांगे. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने नाती दिशांक सेंगर को दी. जिसके बाद दिशांक ने उस युवक के नम्बर पर कॉल कर बात की तो ठग ने 10 हजार रुपये में जेवरों को दिलाने की बात मान ली. तभी दिशांक ने थाने के गेट पर रुपये देने की जिद की तो युवक ने बहाना बनाकर फोन काट दिया. संदेह होने पर विकास नाम के सिपाही की जब जांच पड़ताल की गई तो ज्ञात हुआ कि विकास नाम का सिपाही थाने में तैनात ही नही है.
पूछताछ में आरोपी नाहर सिंह ने बताया कि उसकी टीम उत्तर प्रदेश पुलिस के UP COP एप्प की मदद से ऑनलाइन एफआईआर को निकाल कर पीड़ितों को फोन कर उनसे रुपयों की मांग करते थे, उन्होंने इससे पहले भी कई जनपदों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. एसपी चारू निगम ने बताया कि ठग द्वारा दिए गए क्यूआर कोड की जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वाले नाहर सिंह ने पीड़िता को फोन कर रुपयों की मांग की थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ठग नाहर सिंह इस वक्त जिले में ही है. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने अंतौल के पास से नाहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद HC के फैसले पर टिका इरफान सोलंकी का राजनीतिक भविष्य, विधायकी बचेगी या नहीं आज होगा तय