UP Free Boring Scheme: उत्तर प्रदेश में सरकार का खास ध्यान किसानों को लेकर है. वहीं केंद्र सरकार भी हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही हैं. जबकि यूपी में सरकार छोटे किसानों के खेत की सिचाई के लिए बोरिंग की सुविधा दे रही है. इसके लिए सरकार ने ‘यूपी फ्री बोरिंग’(UP Free Boring Scheme) योजना शुरू की है. इस योजना के सामान्य और अनुसूचित जाति-जनजाति के छोटे और मझले किसानों के लिए लेकर आई है. इस योजना के तहत सिंचाई के लिए बोरिंग की सुविधा देगी. हालांकि इसके लिए सरकार ने कुछ न्यूनतम सीमा तय की है.
‘यूपी फ्री बोरिंग’ योजना से जुड़ने के लिए किसानों को उसकी पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है. इस योजना की पूरी प्रक्रिया के बार में हम आपको बता रहे हैं. इस योजना का लाभ, पात्रता (जरूरी दस्तावेज) और आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे जानकारी दी गई है.
योजना का लाभ-
- सामान्य श्रेणी के किसानों को अधिकतम तीन हजार रूपए प्रति बोरिंग
- सामान्य श्रेणी के सीमांत किसानों को अधिकतम चार हजार रूपए प्रति बोरिंग
- अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को अधिकतम छह हजार रूपए प्रति बोरिंग
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज-
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आयु का प्रमाण
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवदक का निवास प्रमाण पत्र
आवेदन करने की प्रक्रिया-
- आवेदन करने के लिए https://scheme.jjmup.org/mi/index.php वेबसाइट जाएं.
- यहां योजना के विकल्प पर क्लिक कर, आवेदन पत्र के विकल्प को चुनें.
- यहां से आवेदन की प्रिंट निकाल लें.
- अब आवेदन में मांगी गई जानकारी- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता और अन्य भरें.
- इसके साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करें.
- इसके बाद अपने जिले के लघु सिंचाई विभाग में जमा करे दें.
ये भी पढ़ें-