Raksha Bandhan 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तरफ से रक्षाबंधन पर मिले तोहफे का लाभ मिलने पर महिलाओं ने खुशी जताई. उन्नाव (Unnao) में रोडवेज डिपो से बस (UPSRTC) पकड़ने आई महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं था. बहन भाइयों की कलाइयों पर मुफ्त सफर के जरिए राखी बांधने जा रही थीं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का आभार जताते हुए कहा कि 5 साल से रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का लाभ दो दिनों के लिए मिल रहा है.


भाइयों को राखी बांधने जा रही महिलाएं


बता दें कि रोडवेज की बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से फ्री सेवा का लाभ मिलना शुरू हो गया है. महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी. फ्री बस यात्रा कर रही पुष्पा देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके से सराहनीय काम किया. मुख्यमंत्री बनने के साथ महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का फायदा पहुंच रहा है. उम्मीद है कि रक्षाबंधन की तरह भैया दूज पर भी महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा मिलेगा.


इस वजह से मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद


रक्षाबंधन के मौके से भारी संख्या में महिलाएं फ्री बस यात्रा कर रही हैं. भाई को राखी बांधने जा रही महिला ने भी फ्री बस सेवा का फायदा मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया. उन्होंने कामना की कि मुख्यमंत्री योगी और तरक्की करें और सब बहनों के लिए फ्री बस सेवा जारी रखें. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा देता है. महिलाएं भाइयों को राखी बांधने बस की मुफ्त सवारी कर पहुंचती हैं. इस बार भी योगी सरकार ने बहनों को भाइयों तक पहुंचाने के लिए बस की यात्रा को मुफ्त कर दिया है. यूपी रोडवेड की बसों में बहनों को दो दिनों तक बिना किसी शुल्क के यात्रा करने की सौगात दी है. 


UP News: मिलावटखोरी के खिलाफ उन्नाव में खाद्य विभाग का छापा, दुकान से इकट्ठा किए गए मिठाई के सैंपल, मचा हड़कंप