Free Electricity for Farmers: यूपी पावर कारपोरेशन ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. इसके तहत यूपीपीसीएल ने किसानों को मुफ्त बिजली योजना के पंजीकरण की आखिरी तारीख को और बढ़ा दिया है. इसके तहत प्रदेश के सम्मानित किसानों को निजी नलकूप श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली योजना का पंजीकरण कराने का अंतिम मौका 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है.


यूपीपीसीएल ने किसानों से अनुरोध किया है कि अगर वो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपनी पंजीकरण करवाकर फ्री बिजली योजना के सुनहरे मौके का लाभ उठायें. यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है. 


इसके अंतर्गत किसानों से आग्रह किया गया है कि जो भी किसान अभी तक इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण नहीं कर पाएं हैं वो अंतिम तारीख से पहले अपना पंजीकरण करवा ले, ताकि ये अवसर उनके हाथ से न निकल जाए. 


इन किसानों को होगा फायदा
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा. इस योजना के तहत कई किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है. लेकिन अब भी कई किसान ऐसे हैं जो अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएं हैं. इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 सितंबर थी, जिसे 13 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. 


किसानों ने यूपीपीसीएल की इस पहल का स्वागत किया हैं. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की अवधि और बढ़ाए जाने के बाद जो किसान पीछे रह गए है या किसी वजह से पंजीकरण नहीं करवा पाएं हैं उन्हें फायदा होगा. 


किसान मुफ्त बिजली के लिए uppcl-org की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नलकूप की मुफ्त बिजली के लिए मीटर होना अनिवार्य है. 140 यूनिट/किलोवाट प्रति माह तक के उपयोग पर 100% छूट (10 हॉर्स पावर तक). उससे अधिक उपयोग पर, पूरे टैरिफ का भुगतान करना होगा.