UP Free Laptop Yojana 2021: उत्तर प्रदेश में फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन हुए शुरु, ऐसे करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री लैपटॉप वितरण स्कीम के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऑनलाइन करें अप्लाई.
![UP Free Laptop Yojana 2021: उत्तर प्रदेश में फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन हुए शुरु, ऐसे करें अप्लाई UP free laptop distribution scheme 2021 registration process begins apply online UP Free Laptop Yojana 2021: उत्तर प्रदेश में फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन हुए शुरु, ऐसे करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/d6112e101c00d68def6def7809292f79_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Free Laptop Distribution Scheme 2021: उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री लैपटॉप वितरण स्कीम के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी इस स्कीम के तहत फ्री लैपटॉप पाना चाहते हैं तो समय रहते अप्लाई कर दें.
ये स्कीम क्लास 10 और 12 के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के लिए है. उत्तर प्रदेश सरकार फ्री लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के तहत 20 लाख युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप का वितरण करेगी.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए इस वेबसाइट पर जाएं – upcmo.up.nic.in
केवल ऑनलाइन करें अप्लाई –
स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि इस स्कीम के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई ही करें. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए भी केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें.
कौन कर सकता है आवेदन –
ये स्कीम उत्तर प्रदेश बोर्ड के चुनिंदा स्टूडेंट्स के लिए ही है. इसलिए आवेदन करने से पहले चेक कर लें कि आप न्यूनतम योग्यता पूरी करते हैं या नहीं.
- ये स्कीम केवल यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए है. खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने अभी उत्तर प्रदेश बोर्ड से क्लास 12वीं पास की है.
- वे स्टूडेंट्स जो किसी कॉलेज में इनरोल करा चुके हैं, वे क्लास 12 का बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
- इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट ने क्लास 12 में कम से कम 65 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक प्राप्त किए हों.
- ये स्कीम मुख्यतः उन स्टूडेंट्स के लिए है जो पैसे की कमी के कारण लैपटॉप नहीं ले पाते और जिनका एडमिशन अच्छे कॉलेज में हो गया होता है.
- इस स्कीम के तहत बांटे जाने वाले लैपटॉप लेटेस्ट फीचर्स से लैस होते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)