UP Free Laptop Scheme 2021: चुनावी मोड में योगी सरकार, आज एक लाख छात्र-छात्राओं फ्री फोन-टैबलेट देंगे सीएम योगी
UP free laptop & smartphone distribution to begin today: आज से शुरू होगा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर करेंगे योजना का शुभारंभ.
![UP Free Laptop Scheme 2021: चुनावी मोड में योगी सरकार, आज एक लाख छात्र-छात्राओं फ्री फोन-टैबलेट देंगे सीएम योगी UP Free Laptop scheme 2021 to begin from today at atal ji birth anniversary by UP Chief minister yogi adityanath see who will get benefits ann UP Free Laptop Scheme 2021: चुनावी मोड में योगी सरकार, आज एक लाख छात्र-छात्राओं फ्री फोन-टैबलेट देंगे सीएम योगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/7676c8f632b85cc261a6c5b8ca01bfc7_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन स्कीम 2021 की शुरुआत आज से हो जाएगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे. पहले चरण में अलग-अलग शहरों के लाखों छात्र इस योजना का लाभ उठाएंगे.
योगी पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में स्कूल पास करने वाले और अलग अलग प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट देंगे.
कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल होंगे. सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ स्मार्टफोन और लैपटॉप बांटने का है.
तकनीकी प्रशिक्षण के लिए बांटे जाएंगे लैपटॉप -
सरकार के बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के लिए एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और टैबलेट देने की घोषणा की है. इसके तहत पहले चरण में आज 60 हजार मोबाइल फोन और 40 हजार टैबलेट का वितरण किया जाएगा.
इन्हें मिलेगा फायदा -
बयान के मुताबिक पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और कौशल विकास आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलेगी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में युवाओं को लैपटॉप, टैबलेट वितरण होगा.
कौन है योग्य –
इस स्कीम का फायदा वे कैंडिडेट्स ही ले सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और जिनके दसवीं और बारहवीं में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आए हैं. ये भी जान लें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक ये पूरी व्यवस्था निशुल्क है. इसके लिए आपको किसी जगह पर कोई पैसा खर्च नहीं करना है.
यह भी पढ़ें:
Night Curfew in UP: यूपी में नाइट कर्फ्यू को लेकर क्या है नई गाइडलाइंस? यहां जानें सब कुछ
क्या यूपी में टल जाएंगे विधानसभा चुनाव? CEC सुशील चंद्रा ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)