कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के युवाओं के लिए फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने की घोषणा की थी. जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया होगा उन्हें ही ये सुविधा मिलेगी.


50 लाख डिवाइस के लिए टेंडर जारी


90 दिनों में 25 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन का टेंडर देने के लिए कंपनियों के लिए शर्ते तय हो चुकी हैं और इस पर कैबिनेट की मुहर भी लग चुकी है. इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 नवंबर तक टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. 


कब से फ्री में मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन


यूपी सरकार फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन अगले महीने यानी दिसंबर से बांटना शुरू करेगी. दिसंबर माह के पहले सप्ताह से ये कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को गैजेट के साथ ही शैक्षिक सामग्री, रोजगार की जानकारी, और अगले दो वर्षों के लिए सरकार की शिक्षा और रोजगार पहल पर जानकारी दी जाएंगी.


संबंधित यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस को दी गई है जिम्मेदारी –


फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी संबंधित यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस को दी गई है. सभी शैक्षिक संस्थान इस संबंध में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का डेटा 18 नवंबर तक पोर्टल पर अपलोड कर देंगे.


इस संबंध में यूपी डेस्को के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार विनीत ने कहा था, ‘शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बीए, एमए सहित व्यावसायिक अध्ययन और उच्च शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे’.


किसे मिलेगा लाभ


इस योजना के तहत यूपी सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे छात्रों को मुफ्त लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेगी.


साथ ही, ये गैजेट  केवल उन लोगों को वितरित किए जाएंगे जो स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम में इनरोल्ड हैं.


उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नामांकित सभी छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके लिए बिड भी आमंत्रित की जा चुकी है. नवंबर के अंत तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:


Haryana HTET 2021: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, इस तारीख को होगी परीक्षा 


UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में निरस्त हुए 2426 आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट पर देखें कैंसिल हुए एप्लीकेशंस की लिस्ट