यूपी में दिवाली पर चाहिए मुफ्त सिलेंडर तो ये शर्त करनी होगी पूरी, वरना नहीं मिलेगा फायदा
Free Cylinder in UP: योगी सरकार ने दीपावली से पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है. इसके लिए लाभार्थियों के आधार का प्रमाणीकरण जरूरी है.
Free Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है. इस संबंध में शासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. लेकिन, इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार का प्रमाणित होना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर फ्री सिलेंडर नहीं मिल सकेगा. इसलिए त्योहार से पहले अगर आपको मुफ्त सिलेंडर चाहिए तो पहले अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करना होगा.
यूपी में 1,85,95,736 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार हैं. लेकिन, इनमें से 1,08,29,669 लोगों का ही आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है और प्रमाणित हैं ऐसे में जिन लाभर्थियों का खाता आधार से लिंक नहीं होगा वो फ़्री सिलेंडर का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में अगर समय रहते आधार का प्रमाणीकरण कराना जरूरी है.
आधार का प्रमाणीकरण करना जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद खाद्य विभाग की ओर मुफ्त सिलेंडर को लेकर शासनादेश जारी किया है. इसके तहत दीपावली से पहले अक्टूबर से दिसंबर महीने में एक सिलेंडर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया जाएगा. जबकि होली पर मिलने वाला सिलेंडर जनवरी से मार्च महीने के भीतर लिया जा सकेगा. इसके लिए राज्य सरकार पर 1889.84 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा.
इसके लिए लाभार्थियों को पहले सिलेंडर लेना होगा, जिसके पांच दिन पर सिलेंडर के पैसे लाभार्थी के खाते में आ जाएंगे. पिछले साल भी सीएम योगी ने होली और दीपावली पर उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ़्त सिलेंडर मुहैया कराये थे. जिससे 85 लाख महिलाओं को फायदा हुआ था.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने साल में दो सिलेंडर दिवाली और होली के त्योहार पर देने का ऐलान किया था. चुनाव जीतने के बाद वो अपने इस वायदे को लगातार पूरा करते आ रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से उज्जवला की लाभार्थी महिलाओं को एक सिलेंडर दिवाली और एक एलपीजी सिलेंडर होली पर मुफ्त दिया जाता है.
देहरादून एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने ली विमान की तलाशी