Noida News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आज से राशन वितरण अभियान के तहत गरीब मजदूरों और किसानों को दोगुना राशन देने के साथ-साथ 1 किलो नमक व 1 किलो साबुत चने के अलावा एक किलो रिफाइंड तेल मुफ्त दे रही है. इस योजना का लाभ प्रदेश में करीब 15 करोड़ लोगों को मिलेगा. वहीं इस अभियान के तहत नोएडा में भी दो लाख सात हजार लोग लाभान्वित होंगे.
एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना बेहद कारगर है, इससे गरीबों को काफी ज्यादा फायदा होगा. वहीं उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लाभार्थियों को पूरा राशन नहीं मिल पाता है, जबकि योगी सरकार पूरा राशन वितरण करने के लिए हर संभव प्रयास करती है.
2022 तक चलेगी यह योजना
जिला पूर्ति अधिकारी सुमन शर्मा ने भी एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान कहा कि पहले एक माह में दो बार राशन वितरण होता था, जिसमें एक बार लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाता था और दूसरी बार उनसे पैसे लिए जाते थे लेकिन मुख्यमंत्री के एलान के बाद अब दोनों बार लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि 1 किलो नमक, 1 किलो साबुत चना और एक किलो रिफाइंड तेल भी मुफ्त में दिया जाएगा, और यह योजना मार्च 2022 तक चलेगी. अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर किसी डीलर ने पूरा राशन वितरण नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में करीब 2 लाख 7 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
बता दें कि नमक, दाल, चना और रिफाइंड की पैकिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो है, साथ ही सभी पैकेट पर मुफ्त वितरण भी लिखा गया है ताकि इन पैकेटों को मार्केट में ना बेचा जा सके.
यह भी पढ़ें-