UP News: देवरिया में विद्यार्थियों में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बांटे फ्री स्मार्ट फोन, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
UP Latest News: देवरिया जिले के राम राधिका महाविद्यालय में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया.
Deoria News: आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को तकनीक जोड़ने के लिए फ्री स्मार्ट फोन छात्र छात्राओं को दे रही है. आज देवरिया जिले के राम राधिका महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए स्मार्ट फोन के वितरण का कार्यक्रम था. जिस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम थी. उनके द्वारा कॉलेज की छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया.
वहीं इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल विनय कुमार गिरि, कॉलेज प्रबंधक अरविंद नाथ तिवारी व अन्य शिक्षक गढ़, अधिकारी भी मौजूद रहे. राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी बच्चों को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं जिसके जरिए उनकी अच्छी एजुकेशन हो जाएगी. जो गरीब बच्चे जिनके अभिभावक स्मार्ट फोन की नहीं व्यवस्था कर सकें उन बच्चों को भी हमारी सरकार यह व्यवस्था प्रोवाइड करा रही है कि वे बच्चे आज गूगल इंटरनेट पर स्मार्टफोन के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं.
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि ऐसी व्यवस्था जिससे हमारे गांव के बच्चे भी स्मार्ट फोन पा सकें. शिक्षा पा सकें. ऐसी कल्याणकारी योजनाओं पर हमारे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं. इसलिये हम नेतागण विद्यालयों में जगह जगह जाकर स्मार्टफोन का वितरण कर रहे हैं, बच्चे और अभिभावक बहुत खुश हैं.
राम राधिका कॉलेज के प्रबंधक अरविंद नाथ तिवारी ने कहा कि स्मार्टफोन का वितरण के लिए सरकार की बहुत अच्छी सोच है लेकिन इसमें कुछ कमियां हैं जो सरकार को ध्यान देना चाहिए. फोन में डाटा कम है उसे और बढ़ाना चाहिए क्योंकि उसे स्टोर कर सकें उसमें ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी नहीं है.
इसे भी पढ़ें:
UP News: यूपी के इस गांव में नहीं हो पा रही कुंवारों की शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप