(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Free Smartphone and Tab: योगी सरकार स्टूडेंट्स को फ्री में बांटेगी टैब और स्मार्टफोन, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
योगी सरकार ने स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए करीब तीन हजार तीन हजार करोड़ रुपये आवंटित किए थे. वहीं सरकार 25 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट खरीदने के लिए पहले ही बोली लगा चुकी है.
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार स्टूडेंट्स पर मेहरबान है. सरकार प्रदेश के करीब एक करोड़ छात्र-छात्रों को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट बांटेगी. योगी सरकार जल्द ही ऐसी योजना लेकर आ रही है. इस योजना के तहत सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैब देगी. अधिकारियों के मुताबिक इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेगा जो कौशल विकास कार्यक्रमों में नॉमिनेटेड होंगे.
फ्री मिलेंगे टैब और स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने इस योजना के लिए योग्य छात्र-छात्राओं की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक स्टूडेंट्स को टैब और स्मार्टफोन बांट दिए जाएंगे. सरकार का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स डिजिटली एक्टिव होंगे और इससे नौकरी में भी मदद मिलेगी.
जिलाधिकारियों को जाएगी रिपोर्ट
प्रदेश के विश्वविद्यालयों को अपने एफिलिएटेड कॉलेजों के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की जानकारी तैयार करने को कहा जा रहा है. इसके अलावा ये जानकारी जिलाधिकारियों के कार्यालयों को भेजने के ऑर्डर्स दिए गए हैं. जिलाधिकारी ऑफिस में ऐसे स्टूडेंट्स को वेरिफाई करके मोबाइल और टैबलेट बांटे जाएंगे.
सीएम ने किया था ऐलान
बतादें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार सुल्तानपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेगी. इस दौरान नवंबर के अंत तक स्टूडेंट्स को फ्री में स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. माना जा रहा है कि आने वाले समय में योगी सरकार को इसका फायदा होगा.
25 लाख स्मार्टफोन और टैब के लिए लगी बोली
योगी सरकार ने स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए करीब तीन हजार तीन हजार करोड़ रुपये आवंटित किए थे. वहीं सरकार 25 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट खरीदने के लिए पहले ही बोली लगा चुकी है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये स्मार्टफोन्स खरीद लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
खेल सम्मान के जरिए CM योगी ने की पश्चिम यूपी को साधने की कोशिश, बोले- खिलाड़ियों को दिए हैं 31 करोड़