UP News: पीलीभीत के गजरौला और उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, वहीं कई अन्य लोग घायल है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पीलीभीत जिले के गजरौला पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
गजरौला में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
गजरौला के थाना प्रभारी प्रभास चंद्र ने बताया कि क्षेत्र में कंजाखेड़ा निवासी नवाब (38) अपने मित्र अरमान (25) के साथ घर लौट रहा था. जहां सकरिया मोड़ पर एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इस घटना में नवाब की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया गया है.
उन्नाव में कार पलटने से दो लोगों की मौत
वहीं दूसरी ओर उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा गांव के पास शुक्रवार को तड़के एक कार के पलटने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सड़क पर एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार पलट गई.
पुरवा के सीओ दीपक सिंह बताया कि इस घटना में लखनऊ के शांति नगर निवासी विपिन यादव (28) और छोटू उर्फ मोहित (27) की मौके पर ही मौत गई, जबकि तीन व्यक्ति, पंकज, राजवीर और विवेक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:
Ghosi bypoll: घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए BJP ने फाइनल किया टिकट, जानें- कौन होगा उम्मीदवार?