एक्सप्लोरर
यूपी में जल्द शुरू होगा एक नया एक्सप्रेस वे, इस महीने से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, 12 जिलों को होगा लाभ
Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस वे के बनने के बाद प्रयागराज से मेरठ तक की दूरी 10-11 घंटे से घटकर सिर्फ 6-7 घंटे की रह जाएगी. जिससे यूपी के 12 जिलों केआर्थिक विकास को एक नई उड़ान मिलेगी.

गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर आई बड़ी खबर
Source : Representational Image
Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जल्द ही प्रदेश में एक और एक्सप्रेस वे शुरू हो जाएगा. खबरों के मुताबिक प्रयागराज से मेरठ तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेस की शुरुआत इसी साल मई महीने तक हो सकती है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी तेजी से इस काम में लगी है. दावा है कि मई महीने में गंगा एक्सप्रेस वे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.
गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज से मेरठ तक 594 किमी लंबा एक्सप्रेस वे होगा. जो प्रदेश के 12 जिलों से होते हुए गुजरेगा. जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेस वो को 99 फीसदी जमीनी कार्य और पश्चिमी यूपी 82 पर्सेंट निर्माण हो चुका है. यूपीडा का दावा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो मई महीने तक इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
मई महीने तक शुरू होगा गंगा एक्सप्रेस वे
हालांकि यूपीडा को महाकुंभ से पहले ही गंगा एक्सप्रेस वे को शुरू करना था. लेकिन कई जगहों पर काम अधूरा रहने की वजह से ये नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेस का लगभग ज़मीन पर सड़क निर्माण कार्य हो चुका है, जिसके बाद दोनों तरफ से मिट्टी भराई का काम किया जा रहा है. वहीं रायबरेली में दो जगहों पर रेलवे के ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी चल रहा है. आरओबी के लिए खंबे खड़े किए जा चुके हैं रेलवे की ओर से ब्लॉक की इजाजत भी मिल गई है. जल्द ही तय तिथि के अनुसार गर्डर रखने का काम शुरू हो जाएगा.
बारिश की वजह से हुई निर्माण में देरी
गंगा एक्सप्रेशन वे का निर्माण कर रही एजेंसी आईडीडी सीमेंटेशन के मुताबिक ज़्यादातर जगहों पर निर्माण कार्य हो गया है. पिछले साल जल्द बारिश होने की वजह से निर्माण कार्य में थोड़ी परेशानी आई थी, जिसकी वजह से काम रोकना पड़ना पड़ा था. दिसंबर में गीली मिट्टी के बावजूद काम शुरू किया गया. जिसकी वजह से प्रयागराज और प्रतापगढ़ में थोड़ा काम बचा था. लेकिन अब मौसम ठीक है. उम्मीद है कि मई महीने तक इसे चालू किया जा सकेगा.
गंगा एक्सप्रेस वे के बनने के बाद प्रयागराज से मेरठ तक की दूरी 10-11 घंटे से घटकर सिर्फ 6-7 घंटे की रह जाएगी. यही नहीं इसके निर्माण से यूपी के 12 जिलों के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार आएगा और इन जिलों में आर्थिक विकास को एक नई उड़ान मिलेगी.
रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी की डेट फाइनल, इस दिन लेंगे सात फेरे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
बिहार
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion