Meerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से ढाई लाख का इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दो एक बार फिर इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गया है. 2019 में पुलिस कस्टडी से फरार बद्दो को आज तक पुलिस सलाखों के पीछे नहीं भेज पाई है. पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल की किताब "पुलिस की बारात" पर बद्दो ने टिप्पणी की है. बद्दो की इंस्टाग्राम आईडी से हुई पोस्ट में पुलिस को चैलेंज किया गया है. बॉलीवुड एक्टर की तरह दिखने वाला ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो की लोकेशन आज तक पुलिस और एसटीएफ नहीं पता कर पाई है. इस बार बद्दो ने पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल को निशाने पर लिया. उसने बृजलाल पर किताब में तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है.
ढाई लाख के इनामी ने पूर्व DGP को निशाने पर लिया
इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट आने के बाद पुलिस और एसटीएफ चौकन्ना हो गई है. जानकारी जुटाई जा रही है कि पोस्ट बद्दो की तरफ से की गई है या फर्जी आईडी से है. राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी ने किताब में अपराध, दबंगई, राजनीतिक गठजोड़ की कहानी को उजागर किया है. पूर्व डीजीपी की किताब में अपराध से निपटने के लिए आजमाए नुस्खों का रोचक बयान है. जांच में इंस्टाग्राम का आईपी एड्रेस फ्रांस का निकला. पहले भी बद्दो के एकाउंट से कई पोस्ट डाली गई है. नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया के आईपी एड्रेस से पोस्ट किया गया था.
क्या इंस्टाग्राम के सहारे बद्दो तक पहुंच पाएगी पुलिस?
अब सवाल उठ रहा है कि बद्दो खुद पोस्ट शेयर करता है या बद्दो का अकाउंट कोई और चलाता है. पुलिस बद्दो के करीबियों और फरारी में शामिल रहे लोगों पर कार्रवाई कर संतुष्ट नजर थी. बद्दो के ठिकाने का सुराग पुलिस आज तक नहीं लगा पाई. अब देखना होगा कि इस बार पुलिस इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट के सहारे बद्दो तक पहुंच पाएगी या एक बार फिर पुलिस के हाथ नाकामी लगेगी.
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि बदन सिंह बद्दो पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था. उसके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं और सजायाफ्ता कैदी है. जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस की टीमें अलर्ट मोड में हैं.
रिपोर्ट- सनुज शर्मा