Gautam Budh Nagar: यूपी के गौतमबुद्ध नगर में बीयर की खपत इतनी बढ़ गई है की इसके लिए आबकारी विभाग को बैठक करनी पड़ गई. दरअसल, इस बार मार्च महीने से ही गर्मी अपना सितम लोगों पर ढा रही है इस बीच जिले में बीयर को खपत ने पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ गौतमबुद्धनगर ही नहीं बाकी जिलों में भी बीयर की मांग पहले से ज्यादा हो गई है. बीयर की मांग इतनी बढ़ गई है की अप्रैल में गौतमबुद्ध नगर में लोगों ने 44 करोड़ रुपए की बीयर पी ली. इस बढ़ती मांग ने दुकानों में बीयर के स्टॉक को कम कर दिया. जिसे देखते हुए यूपी के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने लाइसेंस वाली सभी दुकानों पर बीयर की आपूर्ति के निर्देश दिए है.

बढ़ गई है बीयर की खपत
इस साल बीयर की खपत ने पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है पिछले साल अप्रैल महीने में 23 लाख बीयर के कैन की बिक्री हुई थी और इस बार 44 लाख बियर कैन की बिक्री हुई है. गौतमबुद्धनगर के अलावा मेरठ मंडल के और भी जो जिले है उनमें बीयर की मांग 2 गुना हो गई है. इस वजह से दुकानों पर स्टॉक भी कम हो गया है. लोगों को कई ब्रांड नहीं मिल रहे जिसके देखते हुए आबकारी आयुक्त ने  एफएल 2 के  लाइसेंस धारकों के साथ बैठक की जिसमें ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त करने के लिए कुछ बिंदुओं पर निर्देश दिये गए है.


Temperature Report: जानें- किस जिले में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान और देश में कहा-कहां 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया पारा

सभी दुकानों पर उपलब्ध कराई जाए बीयर
बैठक में आबकारी आयुक्त ने कहा की सभी एफएल 2 लाइसेंस धारकों के पास सभी रजिस्टर्ड ब्रांड की मदिरा होनी चाहिए. इसके साथ बीयर के लाइसेंसधारकों से कहा गया की वो अपने पास सभी ब्रांड की बीयर रखें. अगले साल में बीयर की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जनवरी में ही ब्रांड रजिस्ट्रेशन और पहले से बीयर स्टोर करके रखे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड ब्राण्डों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए रिटेल पर सभी ब्राण्डों की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए गए.