UP News: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम के सचिव को भी घेरा
UP Politics: गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपी में अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने आरोप लगाया की पूरे प्रदेश में लूट मची है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव एसपी गोयल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने 06 विधायकों को घंटों इंतज़ार कराया.
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश में एसपी गोयल के चेले एसडीएम लोनी और पूरे प्रदेश में कई अधिकारियों को आशीर्वाद मिला है. इसकी शिकायत की थी. मुख्य्मंत्री ने भी कहा कि कारवाई करो लेकिन एसपी गोयल ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार के समय के भी अधिकारी पद पर बने हुए हैं.
गाजियाबाद लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने एसपी गोयल के साथ लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय पर भी आरोप लगाए है. उन्होंने आऱोप लगाया कि लोनी में भू माफिया का राज है. अवैध प्लॉटिंग कराई जा रही है. भू माफिया पर अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं.
उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे विधायक बनाया है, अगर हम मामले को उठाते हैं, तब भी कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर आरोप लगाए जाते हैं. विधायक नंदकीशोर गुर्जर ने कहा कि मेरी सीबीआई जांच करा ली जाए. उन्होंने कहा कि भू माफिया अरबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. लखनऊ से लोनी के बीच में सारा खेल चल रहा है.
उन्होंने आऱोप लगाया कि पूरे प्रदेश का पैसा लूट कर अधिकारी विदेशों में लगा रहे हैं. इस सरकार में अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती. विधायक ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अवैध जमीनों पर बांग्लादेशी आतंकवादी और रोहिंग्या बस रहे हैं. उन्होंने पुलिस को भी सवालों के घेरे में लिया.
इसे भी पढ़ें:
UP News: यूपी के इस गांव में नहीं हो पा रही कुंवारों की शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप