UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुलिस बेरिकेडिंग के साथ रील बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया. ये युवक चलती गाड़ी के आगे लगे बेरिकेड्स को हटाकर रील बना रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. यह घटना थाना कविनगर क्षेत्र की है.


बता दें इस तरह के रील लगातार इस तरह के रील बनाकर युवक युवतियां सोशल मीडिया पर डालते हैं. हालांकि पुलिस ने कई ऐसे युवक युवतियों पर कार्रवाई भी की है. बीते साल 2022 में ऐसी 95 वीडियो आई थी, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. अगर बात की जाए जनवरी 2023 की तो अब तक ऐसी तकरीबन 11 रील पुलिस के सामने आये हैं, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को जेल भी भेजा है.


ट्रैफिक बैरियर हटाकर बनायी रील


एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक युवक द्वारा अनावश्यक रूप से ट्रैफिक बैरियर को उसके स्थान से हटा कर रील बनाई जा रही थी और इसको वायरल किया गया था. उक्त के संबंध में जांच करने पर ये पाया गया कि ये वीडियो थाना क्षेत्र कविनगर में बनाया गया. इस रील से संबंधित दोनों युवकों को हिरासत में लेकर के आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.


बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद में रील बनाने के चक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 युवक और 1 युवती शामिल थी. यह घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर हुई थी. पुलिस के मुताबिक इस घटना में लोको पायलट ने पुलिस को जो मेमो भेजा, उसमें वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटने की बात लिखी है.


ये भी पढ़ेंः


नए मिशन पर Uttarakhand पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, कहा, 'कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे'