Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक छात्र-छात्राओं के द्वारा शौचालय की सफाई करने का वीडियो सामने आता रहा है लेकिन इस बार मामला अलग है. आज पहली बार गाजीपुर जनपद के एक विद्यालय पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जब शौचालय में गंदगी देखी तब उन्होंने सफाई कर्मियों की परवाह किए बगैर खुद शौचालय की सफाई करने वाला ब्रश लेकर शौचालय की सफाई करने लग गई और उनकी सफाई करते देख वहां के टीचर और अन्य लोगों के हाथ पांव फूलने लगे. इस दौरान विद्यालय के एक टीचर के द्वारा ही शौचालय में बीएसए के द्वारा सफाई करने के दौरान पानी भी गिराने का काम किया गया.


खुद ही साफ करने लगे शौचालय


जनपद गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 2269 परिषदीय विद्यालयों का संचालन किया जाता है और सभी विद्यालयों में छात्रों और टीचरों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण भी कराया गया है लेकिन अधिकतर विद्यालयों में शौचालयों की सफाई राम भरोसे रहती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला सदर ब्लॉक के नूरपुर प्राथमिक विद्यालय में जिसे खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गोद लिया हुआ है और इन दिनों स्वच्छता सप्ताह भी चल रहा है.


इसी के तहत वह अपने गोद लिए हुए विद्यालय पर पहुंचे और सफाई के मद्देनजर निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर विद्यालय के शौचालय पर पड़ी जहां गंदगी थे और फिर उसके बाद उन्होंने शौचालय के बगल में ही रखे ब्रश को उठाया और शौचालय की सफाई करने लगे. इतना देखने के बाद विद्यालय के टीचरों के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन-फानन में वह लोग शौचालय सफाई में लगे बीएसए के लिए पानी की व्यवस्था की.




UP News: बस्ती जिले में फिर चोरी के नाम पर भीड़ के हत्थे चढ़ी दिव्यांग महिला, हाथापाई कर लोगों ने छीने पैसे


अखिकारी ने खाया मिड-डे मील


वहीं इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम हर बात के लिए सफाई कर्मचारी और दूसरों पर निर्भर रहते हैं यदि हम खुद इसके लिए पहल करें, उसे हम आसानी से अमली रूप में ला सकते है. स्वच्छता अभियान शासन की प्राथमिकता में है. वहीं शौचालय की सफाई करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिड-डे मील की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद छात्रों के साथ बैठकर बने हुए मिड-डे मील के भोजन को भी खाया.


UP News: फिरोजाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ अपराधी