Ghazipur News: गाजीपुर में 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, 62 हजार बच्चों के स्कूल में दाखिले का लक्ष्य
मखदुमपुर गांव में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने कहा कि बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन हो इसलिए अध्यापक अभिभावकों से संपर्क करें.
Ghazipur: सैदपुर तहसील के मखदुमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम की रैली में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ये रैली पूरी गांव में निकाली गई. इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने कहा कि बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित हो इसके लिए अध्यापक अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करें.
मखदुमपुर में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत
स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में अभिभावकों का चौपाल लगाकर नामांकन के लिए प्रेरित किया गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ अभिभावकों से संपर्क बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए. हेमंत राव ने ये भी बताया कि सभी बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में नामांकन के लिए हम सभी ने प्रण लिया है कि जनसंख्या के सापेक्ष 6 साल से 14 साल के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन करेंगे. इसके लिए वर्तमान में 62000 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है और हमने और हमारी टीम ने अब तक 30000 से ऊपर बच्चों का एडमिशन करा लिया है.
420 विद्यालय किए जर्जर घोषित
उन्होंने आगे कहा कि, अगर हम पिछले सत्र की बात करें तो जनपद में पिछले साल 1000 छात्रों के एडमिशन की वृद्धि हुई थी. वहीं इस बार भी शासन ने जो लक्ष्य दिया है उसे हम हर कीमत पर पूरा करने की कोशिश करेंगे. इस दौरान जर्जर विद्यालयों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 420 विद्यालय जर्जर घोषित किए जा चुके हैं. जिसके नीलामी और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया प्रगति पर है क्योंकि पिछले दिनों आचार संहिता लग जाने की वजह से ये सब काम रुक गया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बहुत सारे नए विद्यालय भी हैं जो जर्जर हो चुके हैं ऐसे विद्यालयों का भी चिन्हित किया जा रहा है.
यूपी सरकार कर रही विचार, जल्द आ सकता है सामान नागरिक कानून! UP Latest News