Firozabad: फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर इलाके की निवासी एक छात्रा परीक्षा देने जाने के बाद घर नहीं लौटी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं. काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने रविवार की शाम दक्षिण थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. वह फिरोजाबाद से शिकोहाबाद स्थित एक महाविद्यालय में बीएससी की परीक्षा देने गई थी.


परिजनों ने लगाई है पुलिस से गुहार
बता दें कि प्रिया सिंह (18) पुत्री ज्ञान सिंह निवासी फिरोजाबाद बालाजी स्थित जेएस केम्पस में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है. वह शनिवार को बीएससी बॉटनी की परीक्षा देने आई थी. लेकिन जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों को छात्रा की चिंता हुई. परिजनों ने छात्रा को तलाशना शुरू किया लेकिन कही भी उसका सुराग नहीं लगा. परिजनों द्वारा छात्रा का कॉलेज में भी पता किया तो पता चला कि वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज नहीं आई है. उसके बाद पीड़ित परिवार मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंचा. पुलिस से छात्रा को तलाशने की गुहार लगाई है. 


UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं


क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने?
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि फिरोजाबाद नगर के दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायुपुर निवासी एक छात्रा बीएससी की परीक्षा देने शिकोहाबाद स्थित एक महाविद्यालय में गई थी. शनिवार को परीक्षा देने जाने के बाद जब रात तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की. उसका कोई पता न चलने पर उन्होंने रविवार की शाम दक्षिण थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी. परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कर्नाटक से लाए जाएंगे 4 हाथी, दुधवा टाइगर रिजर्व से 6 महावत कर्नाटक के लिए होंगे रवाना