एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की विदिशा बालियान ने मिस डेफ वर्ल्ड 2019 का खिताब जीत लिया है। ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था। विदिशा पहली भारतीय हैं जिन्होंने ये ब्यूटी पेजेंट जीता है। 21 साल की विदिशा बधिर हैं, वे मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं और वे एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं।



मिस डेफ वर्ल्ड 2019 स्पर्धा के फाइनल राउंड में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट्स ने भाग लिया था। विदिशा के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतियोगी रहीं। विदिशा की सुनने की क्षमता बेहद कम हैं। वे अपनी इस जीत के बाद काफी उत्साहित दिखीं और उन्होंने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि इस टाइटल को जीतना सपना सच होने जैसा है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी सुनने की क्षमता खो चुके हैं पर वे बेहद टैलेंटेड हैं और मौके डिजर्व करते हैं।





विदिशा यूं तो मुजफ्फरनगर से हैं लेकिन उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है। विदिशा डेफओलम्पिक्स में इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। पीठ में चोट के चलते उन्होंने टेनिस से अलग होने का फैसला किया और ब्यूटी पैजेंट में भाग लेने का फैसला किया था। विदिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे ये प्रतियोगिता जीतने के बाद काफी इमोशनल नजर आईं।





गौरतलब है कि, बधिर लोगों के लिए शुरू की गई ये प्रतियोगिता साल 2001 में शुरू हुई थी। 2001 में पहला ब्यूटी पेजेंट स्पेन में हुआ था और इसे यूक्रेन की विक्टोरिया प्रायतचेंको ने जीता था।