UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में फरवरी के महीने में होने वाले 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' (UP Global Investors Summit 2023) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस दौरान देश विदेश से बड़ी संख्या में मेहमान लखनऊ पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लखनऊ के सभी होटल्स में 9 फरवरी से 13 फरवरी तक किसी को होटल के कमरे नहीं मिलेंगे. इस बीच लखनऊ के होटल कमरों की बुकिंग नहीं करेंगे. इस संबंध में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के सभी होटलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के सभी होटलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में विशेष सचिव मुख्यमंत्री प्रथमेश, विशेष सचिव पर्यटन अश्विनि कुमार पांडेय भी मौजूद रहे. इस बैठक में होटल संचालकों को ये जानकारी दी गई है कि 10 फरवरी से 12 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विदेशों से इन्वेस्टर्स और तमाम डेलीगेट्स 9 फरवरी से आने शुरू हो जाएंगे और ये सभी मेहमान यहां पर 13 फरवरी तक रहेंगे. जिसे देखते हुए डीएम ने निर्देश दिया है कि 9 से 13 फरवरी तक लखनऊ में होटलो द्वारा कोई रूम की बुकिंग न ली जाए. होटल्स के सभी रूम को आरक्षित रखा जाएगा.


प्रशासन द्वारा कराई जाएगी बुकिंग


डीएम के निर्देशों के मुताबिक इस अवधि में होटलों में बुकिंग प्रशासन के द्वारा कराई जाएगी. इसकी प्राइस सम्बंधित गाइडलाइंस शासन द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी. साथ ही बुकिंग प्रक्रिया का SOP भी जारी किया जाएगा. सभी होटलों को शासन द्वारा जारी प्राइस गाइडलाइन व SOP का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. पदाधिकारियों को अपने होटलों को अपग्रेड करने और कमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. 


होटलों से मांगा गया ये ब्योरा


सभी पदाधिकारियों को गूगल फार्म पर अपने होटल्स के कमरों की वर्तमान संख्या और उनके द्वारा कितनी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है इसका ब्यौरा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. क्षमता विस्तार के सम्बंध में होटल्स को NOC सम्बंधित कोई सहयोग चाहिए होगा तो प्रशासन देगा. हर होटल में इन्वेस्ट यूपी की हेल्पडेस्क स्थापित की जाएगी. हेल्पडेस्क में होटल्स की तरफ से एक व्यक्ति व प्रशासन की तरफ से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. सभी होटल्स को अपने स्टाफ की ट्रेनिग कराने के निर्देश दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- Primary Teachers Promotion: यूपी के प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी लेकर आया नया साल, 10 साल बाद होगा प्रमोशन