UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, CM योगी और राजनाथ सिंह रहे मौजूद
Global Investors Summit 2023: एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा, तैयारियों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान लोगों को कोई समस्या न हो. प्रदेश में पूरी शांति बनी हुई है.
![UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, CM योगी और राजनाथ सिंह रहे मौजूद UP Global Investors Summit 2023 inaugurated by PM Narendra Modi Lucknow Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Rajnath Singh UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, CM योगी और राजनाथ सिंह रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/318a5ca57228342efa88ecc8968ccde11676006179457486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Global Investors Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी सुबह आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Reliance Group Chairman Mukesh Ambani) भी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लिया.
यूपी के मंत्रियों ने क्या कहा
राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है. आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं. अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/pKE2chp8V4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2023
बड़े अधिकारियों ने क्या कहा
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, हमारी तैयारियों के अनुरूप ही सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान लोगों को कोई समस्या न हो. प्रदेश में पूरी शांति बनी हुई है. 75 जनपदों में हमारी टीम है, गश्ती की जा रही है. वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 पर यूपी CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि, आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अभूतपूर्व है. मुझे बहुत खुशी है हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. ये 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ने में एक मजबूत कदम होगा.
UPGIS-2023: 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, समझिए CM योगी के इस ट्वीट के मायने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)