Watch: आसमान में दिखी राम मंदिर की झलक, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ड्रोन-लेजर शो का आयोजन
UP Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन स्थल पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया. इस ड्रोन शो में उत्तर प्रदेश की उन सारी चीजों को समेटा गया, जिसकी चर्चा इस समिट में की गई.
![Watch: आसमान में दिखी राम मंदिर की झलक, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ड्रोन-लेजर शो का आयोजन UP Global Investors Summit 2023 laser drone show ayodhya Ram Mandir Show Different colors Watch Video Watch: आसमान में दिखी राम मंदिर की झलक, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ड्रोन-लेजर शो का आयोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/48b9aa3fde842a6fe4ee2d1d061cc5161676047138782561_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया. इस ड्रोन शो को देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे. इस ड्रोन शो में यूपी की सारी भौगोलिक स्थिति को दर्शाया गया है. इस ड्रोन शो में उत्तर प्रदेश की उन सारी चीजों को समेटा गया, जिसकी चर्चा इस समिट में की गई. इस ड्रोन शो में उत्तर प्रदेश के नक्शे को दिखाया गया है, जो अलग-अलग रंगों में बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं.
राम मंदिर की दिखी झलक
इस दौरान इस ड्रोन शो के द्वारा ऐसी-ऐसी कलाकारी दिखाई गई है जिसे देखने के बाद आप तारीफ किये बिना नहीं रह सकते. इस ड्रोन शो में 6 एयरपोर्ट को दिखाया गया है. यूपी के नक्शे के उपर बकायदा इस 6 एयरपोर्ट को दिखाया गया है. इसके साथ ही इस ड्रोन शो में देश की राजनीति की धूरी को दिखाया गया है. ड्रोन के जरीये भगवान राम और अयोध्या में बन रही उनकी मंदिर की झलक को दिखाया गया. धनुष के साथ भगवान राम का झलक अलग-अलग रंगों में बहुत मनमोहक दिखाई दे रहे हैं. अयोध्या में बन रही राम मंदिर की पूरी झलक को जिस तरह से दिखाया गया है उसे देखकर बार-बार उसे देखना चाहेंगे.
यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की सारी पहचान को इस ड्रोन शो के जरीये समेटने की कोशिश की गई है. इस ड्रोन शो में जो राम मंदिर दिखाई गई है, उसे अलग-अलग रंगों से सजाकर दर्शाया गया है. इस ड्रोन शो में आजादी के अमृत महोत्सव की झलकियां भी देखने को मिली. देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया था, जिसकी झलकियां इस शो में भी दिखी. तिरंगे के रंग में रंगे आजादी के अमृत महोत्सव की झलक दर्शकों को बहुत शानदार लगेगी.
ये भी पढ़ें: UP Global Investors Summit Live: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले- 'सिर्फ 5 से 6 साल में यूपी की पहचान बदली'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)