UP Global Investors Summit Live Highlights: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इवेंट में ड्रोन-लेजर शो का हुआ आयोजन, यूपी में करोड़ों का होगा निवेश

UP Global Investors Summit Live Highlights: मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोलते हुए कहा कि यहां के किसान अन्न दाता के साथ ऊर्जा दाता के रूप में भी अपनी पहचान बनाएंगे.

ABP Live Last Updated: 10 Feb 2023 11:05 PM
उत्तराखंड में लागू हुआ नकल विरोधी कानून, राज्यपाल ने दी मंजूरी

उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू हुआ है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सरकार के अध्यादेश को मंजूरी दी, बेरोजगार युवाओं के आंदोलन की यह प्रमुख मांग थी. धामी सरकार ने राजभवन को इस मामले में प्रस्ताव भेजा था.

लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी त्योहारों को देखते हुए 10 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों से सरकारी अधिकारियों ने की बातचीत 

देहरादून में सरकारी अधिकारियों ने छात्रों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की. वहीं इस मामले को लेकर डीएम सोनिका ने कहा कि मैंने कल भी छात्रों से बात की थी, उनकी मांग थी की नकल कानून परीक्षा से पहले आए और कल ही CM ने उसे पास कर दिया. परीक्षा नियंत्रक को बदलने की मांग भी पूरी हो गई है. इनकी मुख्य मांग परीक्षा स्थगित करने की थी लेकिन इसे नहीं बदला जाएगा. कुल 7 मांगों में से 5 मान ली गई है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 इवेंट में ड्रोन और लेजर शो का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 इवेंट में ड्रोन और लेजर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान आसमान में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लिखा हुआ दिखाई दिया.


 





जी-20 समिट के विदेशी मेहमान पहुंचे आगरा 

जी-20 समिट के विदेशी मेहमान ताजनगरी आगरा पहुंचे हैं, तकरीबन 20 देशों के 100 से 125 मेहमान आगरा पहुंचे हैं. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस सतर्क है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. ताजनगरी आगरा छावनी में तब्दील हो गया है, एटीएस, पैरामिलिट्री फोर्स से लेकर सिविल पुलिस फोर्स तैनात है.

यूपी के लिए 18643 एमओयू साइन, जानें रीजन वाइज इनवेस्टमेंट

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के लिए कुल 18643 एमओयू साइन हुए हैं. प्रदेश में 32,91,352 करोड़ रुपये का निवेश होना है. जिसमें पश्चिमांचल के लिए कुल 8389 एमओयू इंटेंट हुए हैं और यहां पर 1481108.4 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है. इसके साथ ही पूर्वांचल में कुल 5406 एमओयू इंटेंट हुए हैं और इसमें 954492.08 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है. वहीं मध्यांचल के लिए कुल 4424 एमओयू इंटेंट हुए हैं जिसमें 427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में कुल 424 एमओयू इंटेंट हुए और यहां पर 427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है.

उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र को जोड़ा गया- अमित शाह

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतने एक्सप्रेसवे किसी भी राज्य में नहीं है, उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र को जोड़ा गया है. मैं सभी MSME से कहना चाहता हूं कि हौसला रखकर आगे बढ़िए, यही समय है आगे बढ़ने का, यही समय है देश के विकास में भागीदार बनने का. उत्तर प्रदेश सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में ODOP के माध्यम से एमएसएमई को बड़ा आयाम दिया है. एक समय था जब यूपी इंवेस्टर्स समिट दिल्ली में होती थी, क्योंकि निवेशक उत्तर प्रदेश आना नहीं चाहते थे, आज देश-विदेश से निवेशक भी लखनऊ आए हैं और लाखों करोड़ रुपये का निवेश भी हुआ.

मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत का जाना हाल

देहरादून में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई थी. इन्हों एबुलेंस के जरिए धरना स्थल से बाहर ले जाया गया था, इसके बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत का हाल जाना है.

लाठीचार्ज और पथराव को लेकर सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड में युवाओं के प्रदर्शन में लाठीचार्ज और पथराव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं जिसमें यह साफ हो जाएगा कि आखिरकार पूरी घटना के कारण क्या है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि युवाओं को धैर्य रखने की जरूरत है प्रदेश सरकार देश का सबसे सशक्त नकल अध्यादेश लेकर आई है जिसमें सख्त से सख्त सजा का प्रावधान है. कल रात को ही इसे मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर गवर्नर के पास भेजा है. मुख्यमंत्री का कहना है कि नकल के मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो रही है.

यूपी में ऊर्जा के क्षेत्र में इन्वेस्ट के लिए निवेशकों को मिल रहीं सभी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि यूपी में ऊर्जा के क्षेत्र में इन्वेस्ट के लिए निवेशकों को सभी प्रकार की सब्सिडी और सुविधाएं दी जा रही हैं. इन्वेस्टर्स हमारी तरफ एक कदम बढ़ाएंगे तो हम पांच कदम आपकी तरफ बढ़ाएंगे.

यूपी में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा आदित्य बिड़ला ग्रुप 

आदित्य बिड़ला समूह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने विभिन्न क्षेत्रों में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने यहां 'ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट' में कहा कि राज्य में यह निवेश मसलन सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में किया जाएगा.

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में UP के अंदर 32 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रदेश के अंदर 32 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. सीएम योगी ने कहा आज उत्तर प्रदेश बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जाना जाता है.

5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला यूपी पहला राज्य

इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जो कदम उठाए गए थे उसके परिणाम अब नजर आने लगे हैं. बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. इतना ही नहीं, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ जाएगा.

भारत की समृद्धि में ही है दुनिया बेहतरी

यूपी इनवेस्टर्स समिट में पीएम ने डबल इंजन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ हमारा इरादा है और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश है. इससे बेहतर साझेदारी और कुछ हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में ही दुनिया की समृद्धि निहित है. 


बजट में 35000 करोड़ सिर्फ ग्रीन ग्रोथ के लिए : PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल समिट में शामिल लोगों से कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च हमारी सरकार कर रही है. हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं. ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें सहभागी बनने के लिए मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं. 


यूपी अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है. हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा खर्च कर रही है.भारत ग्रीन ग्रोथ की राह पर अब आगे बढ़ रहा है. 

यूपी में बनते हैं 60% मोबाइल - पीएम 

पीएम मोदी ने ग्लोबल समिट में कहा कि यूपी पहले बीमारी राज्य कहलाता था. सरकारी प्र​क्रिया को सरल किया जा रहा है. देश के लोग विकसित भारत देखना चाहते हैं. 60 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल यूपी में बनते हैं. यूपी पहले बीमारू राज्य कहलाता था. यूपी इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन गया है. कोरोना महामारी के बावजूद यूपी की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी.

यूपी की धरती सांस्कृतिक वैभव के लिए जानी जाती है : PM Modi

PM Modi ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि यूपी के प्रति मेरा विशेष स्नेह है. मैं जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस समिट का हिस्सा भी बना हूं. यूपी की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव के लिए जानी जाती है. यूपी की पहचान यहां की कानून व्यवस्था है. आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं.

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोले सीएम योगी:'यूपी को बनाएंगे 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश'

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में निवेश लगातार बढ़ रहा है. हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर लगातार काम कर रही है. हमें इस समिट से 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश क उम्मीद है. यूपी ग्लोबल समिट विकास का महाकुंभ है. हम यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाएंगे.  

बैकग्राउंड

UP Global Investors Summit Live Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते ही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के महाकुंभ का आगाज हो गया. इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Reliance Group Chairman Mukesh Ambani) सहित अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, यूके, सिंगापुर, अर्जेंटीना, मैक्सिको, जापान, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, बेल्जियम, ब्राजील से आये के उद्यमी  मौजूद थे.


यूपी बना विकास का नया केंद्र: मुकेश अंबानी


यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोलते हुए रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि लखनऊ पुण्य भूमि है, प्रभु श्री राम की भूमि है. यहां पर निवेश का बढ़ना तय है. यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. उत्तर प्रदेश आज सभी के लिए आशा का केंद्र बन गया है. कानून व्यवस्था की बात करें तो उत्तर प्रदेश भारत का उत्तम प्रदेश के रूप में उभर रहा है. यहां के किसान अन्न दाता के साथ ऊर्जा दाता के रूप में भी अपनी पहचान बनाएंगे. पीएम मोदी और सीएम योगी जी जैसे नेता की वजह से दुनिया के लिए भारत आशा का केंद्र बन गया है. कानून व्यवस्था की बात हो या ईज आफ डूइंग बिजनेस की, यूपी उत्तम प्रदेश बनकर उबर रहा है. 



यह भी पढ़ें:  UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, CM योगी और राजनाथ सिंह रहे मौजूद




- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.