UP GIS 2023: 18 हजार से अधिक MOU साइन, 32 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट, पढ़ें रीजन वाइज ब्यौरा
Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के लिए कुल 18643 एमओयू साइन हुए हैं. राज्य में रीजन के हिसाब से इन्वेस्टमेंट को ब्यौरा दिया गया है. कई बड़े उद्योगपतियों राज्य में इन्वेस्टमेंट करेंगे.
![UP GIS 2023: 18 हजार से अधिक MOU साइन, 32 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट, पढ़ें रीजन वाइज ब्यौरा UP Global Investors Summit 2023 more than 18 thousand MoU signed 32 lakh crores investment Check region wise details UP GIS 2023: 18 हजार से अधिक MOU साइन, 32 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट, पढ़ें रीजन वाइज ब्यौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/eb7cc7e5b440c4ebf1e84982e549f7021676041245923487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naremdra Modi) ने इस समिट उद्घाटन किया. इस दौरान यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के अलावा देश के दिग्गज उद्योगपति मौजूद थे. इस दौरान कई बड़े उद्योगपतियों ने राज्य में इंवेस्ट करने की इच्छा जताई. इस दौरान वहां मौजूद उद्योगपतियों ने यूपी में विकास को लेकर सकारात्मक बात रखी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), आदित्य बिड़ला ग्रुप चेयरमैन मंगलम बिड़ला (Mangalam Birla), टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने राज्य में सौगातों की बौछार कर दी.
जानें रीजन वाइज इन्वेस्टमेंट
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के लिए कुल 18643 एमओयू साइन हुए हैं. प्रदेश में 32,91,352 करोड़ रुपये का निवेश होना है. जिसमें पश्चिमांचल के लिए कुल 8389 एमओयू इंटेंट हुए हैं और यहां पर 1481108.4 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है. इसके साथ ही पूर्वांचल में कुल 5406 एमओयू इंटेंट हुए हैं और इसमें 954492.08 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है. वहीं मध्यांचल के लिए कुल 4424 एमओयू इंटेंट हुए हैं जिसमें 427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में कुल 424 एमओयू इंटेंट हुए और यहां पर 427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है. इस समिट में हुए इंवेस्टमेंट से राज्य में लाखों नौकरियां सृजित होने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत खर्च कर रही है. इस वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। पीएम ने कहा कि सिर्फ 5-6 साल के अंदर यूपी ने अपनी एक नई पहचान बनाई है. अब यूपी को सुशासन से पहचाना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Global Investors Summit Live: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले- 'सिर्फ 5 से 6 साल में यूपी की पहचान बदली'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)