UP GIS 2023: यूपी के लिए टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, इतने करोड़ रुपये का करेंगे निवेश
UP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपतियों ने सौगातों का पिटारा खोल दिया है, इस समिट में यूपी के लिए करोड़ों रुपये का निवेश हुआ.
Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 10 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया. इस दौरान वहां देश के कई दिग्गज उद्योगपति और नेता मौजूद थे. यह कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान देश के बड़े उद्योगपतियों ने यहां सौगातों की झड़ी लगा दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), आदित्य बिड़ला ग्रुप चेयरमैन मंगलम बिड़ला (Mangalam Birla), टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने यूपी को बड़ी सौगात दी.
मुकेश अंबानी की बड़ी सौगात
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ का बड़ा निवेश करने की घोषणा की. इस निवेश के बाद 1 लाख रोजगार पैदा होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने यूपी में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता स्थापित करने की बात कही. रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा की.
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने की निवेश की घोषणा
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी निवेश करने की घोषणा की. ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिड़ला ने राज्य में 25 हजार करोड़ निवेश करने की घोषणा की. इसे राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाएगा. चेयरमैन मंगलम बिड़ला ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहा है. उन्होंने सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश करने की बात कही.
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का एलान
इस दौरान टाटा ग्रुप ने भी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान किया है. लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होने की बात कही. एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया अब उत्तर प्रदेश को देश और विदेशों से जोड़ने का प्लान बना रही है. एन चंद्रशेखरन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कृषि, डिफेंस, फार्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चीजों में निवेश करने की बहुत संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: UPGIS-2023: 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, समझिए CM योगी के इस ट्वीट के मायने