Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन हो चल रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का तहेदिल से शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और कठोर नीतियों के लिए यह राज्य में निवेश पूलिंग का सार बन गया है. ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के मंच से केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाल ने निवेशकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में डेयरी और मत्स्य सेक्टर में इन्वेस्टर्स नई तकनीक में इन्वेस्ट करें तो उनको अधिक लाभ होगा.


क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने?
 
ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में डेयरी एवं पशुपालन के क्षेत्र में संभावनाओं के विषय के सत्र में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन पूरे देश में सबसे अधिक होता है। ऐसे में टेक्नोलॉजी का उपयोग करके यूपी वैश्विक स्तर पर दुग्ध उत्पादन में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश डेयरी और पशुपालन के क्षेत्र में नई संभावनाओं वाला प्रदेश बनकर उभरा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने पुरी दुनिया को संदेश दिया था कि जो लोग गाय का पालन करेंगे उनका पालन स्वयं गाय करेगी. पशुपालन भारत के लिए नई बात नहीं है.


इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां कानून व्यवस्था अच्छी होती है वहीं निवेशक निवेश करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार की जमकर तारीफ की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश को मार्च में पांच सौ मोबाइल वैटनरी यूनिट देने की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ने निवेशकों से बिना किसी संदेह के यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में मां गंगा बहती हों वहां किसी चीज की कमी नहीं हो सकती है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट यूपी की प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण अवसर है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव को चुभेगी गृह मंत्री अमित शाह की ये बात, याद दिलाए सपा सरकार के कारनामे