UP Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ भावी उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा भी तय करेगी. देश-दुनिया में हो रहे बदलाव, नई तकनीकी और इससे उपजने वाले परिणामों पर विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में मंथन करेंगे. वहीं, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री डबल इंजन सरकार के विजन को साझा करेंगे.
यूपीजीआइएस के दौरान उद्घाटन और समापन समेत कुल 36 सत्र होंगे, इनमें 31 तकनीकी सत्र होंगे, जो प्रदेश के विकास को नया विजन देंगे. इन सत्रों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत 18 केंद्रीय मंत्री अपने विचारों को साझा करेंगे. सत्र की रूपरेखा विषयवार तक की गई है. पहले दिन 10, दूसरे दिन 15 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
ये केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत
यूपीजीआइएस के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति जुबिन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह और आरके सिंह शामिल होंगे. वहीं पीएम मोदी करीब 9.15 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे और 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार यह प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा सम्मेलन है. कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. पीएम यहां करीब 2 घंटे तक रहेंगे. यहां देश दुनिया के कई बड़े दिग्गजों समेत उद्योग जगत की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.
अमित शाह भी होंगे शामिल
दोपहर बाद 3.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह का आगमन और स्वागत होगा. 3.45 से 4.15 बजे तक गृहमंत्री द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा. 4.15 बजे गृहमंत्री का वीवीआईपी लॉन्ज में आगमन है. 4.30 बजे से 6 बजे तक सेशन होगा. 6 बजे से 6.30 बजे तक गृहमंत्री के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में बैठक है. 6.30 से 8 बजे तक- सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो होगा. रात 8 बजे गृहमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UPGIS-2023: यूपी में आज से बिजनेस 'महाकुंभ', कुछ ही समय में पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत