Glocal University Pakistan Zindabad Slogan: उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र देश के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक यूनिवर्सिटी के छात्र बस में बैठकर कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह छात्रा सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी के हैं जो बस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. यह ग्लोकल यूनिवर्सिटी पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सहारनपुर ने जांच के बाद कार्रवाई कराने के आदेश दिए.
वहीं इस मामले को लेकर सहारनपुर पुलिस ने कहा कि प्रकरण के संबंध में थाना मिर्जापुर पर मुकदमा पंजीकृत है, नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. पुलिस द्वारा यूनिवर्सिटी के दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस नोट जारी कर बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच उप निरीक्षक असगर अली द्वारा की गई तो इसमें से दो छात्रों की पहचान हो पाई है. जिनके नाम सोबन पुत्र रिजवान अहमद, शाबान मलिक पुत्र मो दिलशाद निवासी गण ग्राम कुलडी खेडा थान बिहारीगढ़ जिला साहरनपुर है. यह छात्र वर्तमान में ग्लोकल यूनिवर्सिटी में बी फॉर्मा, डी फॉर्मा का कोर्स कर रहे हैं. बाकी छात्र भी ग्लोकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनके नामों की पहचान की जा रही है.
इन लोगों के खिलाफ थाना मिर्जापुर जिला साहरनपुर में धारा 153 (बी)/505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और वहीं इस मामले को लेकर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी ने विज्ञप्ति जारी कर दोनों छात्रों को यूनिवर्सिटी से निष्कासित करने की बात कही है.