UP By-Election 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए- किसे मिला टिकट
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) सीट पर उपचुनाव (By-Election) के लिए बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
![UP By-Election 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए- किसे मिला टिकट UP Gola Gokarannath Assembly By-Election 2022 BJP and Samajwadi Party announced candidates Arvind Giri son and Vinay Tiwari UP By-Election 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए- किसे मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/4ca17136cb7ac83deadde05c90268c8c1665204675057369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gola Gokarannath Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By-Election) हो रहा है. इस सीट पर तीन नवबंर को वोटिंग होगी, जबकि छह नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दिवंगत विधायक अरविंग गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी पर दांव लगाया है. इन दोनों ही सीटों पर नामांकन सात अक्टूबर से शुरू हो गया है. 14 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भर सकेंगे. इसके अलावा 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 17 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. इस सीट पर उपचुनाव का एलान चुनाव आयोग ने तीन अक्टूबर को किया था.
क्यों हो रहा है गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव
दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी ने जीती थी. लेकिन यहां से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का बीते दिनों निधन हो गया था. जिसके बाद से ये सीट खाली हुई है. बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जिले के गोला सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. छह सितंबर की सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था.
यूपी के समेत छह राज्यों के सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें महाराष्ट्र के अंधेरी इस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के अदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी के गोला गोकर्णनाथ और उडीसा के धामनगर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन सभी जगहों पर तीन नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि छह नवंबर को गिनती होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)