UP By-Election: राजनीति में सक्रिय है अरविंद गिरी का पूरा परिवार, अब बेटे को गोला विधानसभा से BJP ने बनाया प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) ने गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. हम दोनों ही प्रत्याशियों के बारे में आपको बता रहे हैं.
Gola Gokarannath Assembly By-Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विनय तिवारी को गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) उपचुनाव में एक बार फिर से मैदान में उतारा गया है. विनय तिवारी 2006 में गोला से नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़े और हार गए. वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद बनी गोला विधानसभा में सपा के उम्मीदवार बने. जिसके बाद पहली बार विधायक बने थे. उसके बाद 2017 में फिर से सपा ने विनय तिवारी को उतारा लेकिन बीजेपी लहर में वह हार गए. 2022 के विधानसभा में फिर सपा ने विनय तिवारी पर दांव लगाया लेकिन उन्हें फिर हार का सामना करना पड़ा. इस बार हो रहे उपचुनाव में सपा ने विनय तिवारी को फिर से उतारा है.
बीजेपी के विधायक अरविंद गिरी की छह सितंबर को असमय मौत होने के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. यहां बीजेपी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. अरविंद गिरी की बात करें तो वहा पांचवीं बार विधायक बने थे. जमीनी पकड़ माने जाने वाले नेता अरविंद गिरी ने छात्र जीवन में राजनीति की शुरुआत की थी. इसके बाद 1988 में ग्राम प्रधान बने. इसके बाद 1995 में गोला नगर पालिका अध्यक्ष बने. वे सपा से वर्ष 1996, 2002, 2007 तीन बार विधायक रहे और बीजेपी से वर्ष 2017 और 2022 में लगातार दो बार विधायक बने.
राजनीति में सक्रिय है पूरा परिवार
अरविंद गिरी बसपा और कांग्रेस से भी चुनाव लडे लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. अरविंद गिरी की बात करें तो 2005 में उनकी अनुज बहू अनिता गिरी जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं. अरविंद गिरी की पत्नी सुधा गिरी दो बार गोला नगर पालिका की अध्यक्ष भी रहीं. अब बीजेपी ने अमन गिरी को चुनाव मैदान में उतारा है. 26 वर्षीय अमन गिरी विधि की पढ़ाई कर चुके हैं. वहीं बसपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
गोला विधानसभा सीट के बारे में
कुल मतदाता 391426 हैं
पुरष मतदाता 206520
महिला मतदाता 184881
अन्य मतदाता 25
मतदान बूथ 441
क्रिटिकल 56
जोनल मजिस्ट्रेट 3
सेक्टर मजिस्ट्रेट 29
ये भी पढ़ें-