Gola Gokarannath Assembly By-Election: लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव के लिए नामांकन का शुक्रवार, 14 अक्टूबर को आखिरी दिन है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से अमन गिरी बतौर उम्मीदवार शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी अपनी ताकत दिखाने वाली है. नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, लखीमपुर सांसद, सभी स्थानीय विधायक और योगी कैबिनेट के कई मंत्री अमन गिरी के साथ मौजूद रहेंगे. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी नामांकन में शामिल होने वाले हैं. जानकारी के लिए बता दें, गोला गोकर्णनाथ सीट उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होने वाले हैं.


अमन गिरी का मुकाबला सपा के विनय तिवारी से
मालूम हो, गोला गोकर्णनाथ सीट पर बाई-इलेक्शन के लिए बीजेपी ने अमन गिरी को अपना कैंडिडेट बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक विनय तिवारी पर भरोसा जताया है. विनय तिवारी ने बीते सोमवार, 10 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया था. बता दें, इस सीट पर उपचुनाव का एलान 3 अक्टूबर को हुआ था. नामांकन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो कल यानी 14 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापस लेने के लिए उम्मीदवारों के पास 17 अक्टूबर तक का समय है. फिर 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना होनी है.


यह भी पढ़ें: UP Politics: क्या अखिलेश यादव और शिवपाल को साथ लाने का प्रयास करेंगे नीतीश कुमार, जानिए- क्या दिया जवाब


जानें कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी
गोला गोकर्णनाथ सीट से 5 बार विधायक रहे अरविंद गिरी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसपर अब उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने दिवंगत अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कहा जा सकता है कि अरविंद गिरी की मृत्यु के बाद अब 26 वर्षीय अमन गिरी उनकी राजनीतिक विरासत संभालने की जद्दोजहद में लग गए हैं. उपचुनाव से पहले अमन गिरी ने गोलगोकर्णनाथ इलाके में खूब रैलियां की हैं.


हार्ट अटैक से हुआ था अरविंद गिरी का निधन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मार्च 2022 में पूरे हुए. इस चुनाव में लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी के अरविंद गिरी ने जीत हासिल की थी. लेकिन, कुछ समय पहले उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. बीते 6 सितंबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उनका निधन हो गया था.